चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के ओपी चिड़िया क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को केन बम लगाकर उड़ाने की साजिश रचने वाला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी को पुलिस ने मनोहरपुर थाना के चिड़िया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
40 किलोग्राम का केन बम लगाया था
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनोहरपुर थाना कांड संख्या 19/13, धारा 147/120बी भादवी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 17 सीएलए के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक बांहदा उर्फ बोकेया बांहदा को गिरफ्तार करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से छोटा नगरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अशोक बांहदा को गिरफ्तार कर लिया गया.
और पढ़ें- पंद्रह घंटे बाद तालाब में डूबे बच्चे का निकाला गया शव, घर में पसरा मातम
बता दें कि सुरूगुईया जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 40 से 50 सदस्यों की ओर से टिमरा पिकेट को लूटने की योजना बनाई गई थी. इस दौरान पिकेट को मदद पहुंचाने के लिए आने वाले पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए जेड मोड़ पर लगभग 40 किलोग्राम का केन बम लगाया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त अशोक बांहदा से इस कांड के संदर्भ में पूछे जाने पर पुलिस को अशोक ने सारी सच्चाई बयान करते हुए घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली है. साथ ही उसने बताया कि वाह विष्णु चेरवा के साथ वह इस घटना में शामिल था.