ETV Bharat / state

कमलदेव गिरि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया चाईबासा, सतीश प्रधान ने बताया उसने क्यों की हत्या - Jharkhand news

पिछले दिनों गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के आरोपी को बलिया से गिरफ्तार कर चाईबासा लाया गया (Main Accused In Kamaldev Giri Murder Case Arrested ). इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया और हत्या के कारण का खुलाया किया.

main accused in Kamaldev Giri murder case arrested
main accused in Kamaldev Giri murder case arrested
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 9:35 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में पिछले 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है (Main Accused In Kamaldev Giri Murder Case Arrested). उसे सड़क मार्ग से चाईबासा लाया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को हत्या के कारण बताए.

ये भी पढ़ें: कमलदेव गिरी हत्याकांड: हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, दुकानों का शटर डाउन, बसों का परिचालन ठप


जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सतीश ने ही कमलदेव की हत्या के लिए जाहिद को सुपारी दी थी. कमलदेव की हत्या के लिए लगभग 6 महीने से रेकी की जा रही थी. इसके लिए अब तक सतीश ने जाहिद को लगभग 70 हजार रुपए दिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद सतीश जमशेदपुर भाग गया था. वहां से रांची गया और फिर रांची से जमशेदपुर आने के बाद वापस बलिया चला गया था. वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिस कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. वह अपनी जगह बार बार बदल रहा था.

एसपी का बयान



चाईबासा पुलिस ने उसे बलिया से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बीते साल दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों जेल भी भेजे गए थे. उस वक्त सतीश की शादी होनी थी जिस कारण वह रोष में था और मन ही मन कमलदेव की हत्या करने का प्लान बना लिया. उसने जाहिद को हत्या की सुपारी दी. जाहिद और उसके साथी राकिब की गिरफ्तारी होने के बाद ही अन्य बातों का भी खुलासा हो जाएगा.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में पिछले 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है (Main Accused In Kamaldev Giri Murder Case Arrested). उसे सड़क मार्ग से चाईबासा लाया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को हत्या के कारण बताए.

ये भी पढ़ें: कमलदेव गिरी हत्याकांड: हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, दुकानों का शटर डाउन, बसों का परिचालन ठप


जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सतीश ने ही कमलदेव की हत्या के लिए जाहिद को सुपारी दी थी. कमलदेव की हत्या के लिए लगभग 6 महीने से रेकी की जा रही थी. इसके लिए अब तक सतीश ने जाहिद को लगभग 70 हजार रुपए दिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद सतीश जमशेदपुर भाग गया था. वहां से रांची गया और फिर रांची से जमशेदपुर आने के बाद वापस बलिया चला गया था. वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था जिस कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. वह अपनी जगह बार बार बदल रहा था.

एसपी का बयान



चाईबासा पुलिस ने उसे बलिया से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बीते साल दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों जेल भी भेजे गए थे. उस वक्त सतीश की शादी होनी थी जिस कारण वह रोष में था और मन ही मन कमलदेव की हत्या करने का प्लान बना लिया. उसने जाहिद को हत्या की सुपारी दी. जाहिद और उसके साथी राकिब की गिरफ्तारी होने के बाद ही अन्य बातों का भी खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.