चाईबासा: ईचा डैम निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों के विरोध का ऐलान के बाद राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. ग्रामीणों के विरोध को लेकर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए पश्चिम सिंहभूम के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार अगर राज्य में बनती है तो ईचा डैम निर्माण कार्य को रद्द कर दिया जाएगा. अब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बन चुकी है और सरकार के 2 महीने भी पूरे हो चुके हैं परंतु मुख्यमंत्री कुछ करने के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं.
वहीं, लक्ष्मण गिलुआ ने गीता कोड़ा के बयान "भाजपा ने बंदूक की नोक पर डैम का निर्माण कार्य शुरू करवाया" पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ईचा डैम निर्माण कार्य की नींव रखी गई थी. मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर अनुशंसा की गई थी.
हेमंत सोरेन ने कहा था परियोजना रद्द करवा देंगे
उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रचार-प्रसार के क्रम में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चाईबासा सरायकेला क्षेत्र में घूम-घूम कर कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो ईचा-खरकाई डैम परियोजना को हम रद्द करवा देंगे. अब जेएमएम और कांग्रेस की सरकार राज्य में बन चुकी है. 2 महीने भी पूरे हो चुके हैं उसके बावजूद भी अब तक डैम निर्माण कार्य को बंद कराने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
ये भी देखें- ADG अनुराग गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, DG एमवी राव को बनाया गया जांच अधिकारी
सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हेमंत सोरेन यहां के मूलवासी आदिवासी यहां के विस्थापितों के साथ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने जो वादा किया था उस वादा को उनको निभाना चाहिए था और जहां तक गीता कोड़ा कह रही हैं, उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि क्षेत्र की जनता को वह पहले यह बताएं कि ईचा डैम निर्माण कार्य की शुरुआत किसके सरकार के समय की गई थी. उस दौरान कौन सांसद और कौन विधायक थे. यह बात पहले स्पष्ट करें उसके बाद बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप करें.
ये भी देखें- कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, दिल्ली सरकार ने दी अनुमति
कांग्रेस ने स्वीकृति प्रदान की थी
साल 2005 से 2008 तक जब मधु कोड़ा राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब तक ईचा डैम कार्य बंद था. मधु कोड़ा के अनुशंसा पर ही उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डैम निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान किया था. जिसके बाद डैम निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि डैम का निर्माण कार्य कांग्रेस ने मधु कोड़ा के अनुशंसा पर इसकी शुरुआत की थी.
2013 में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने उस दौरान टीचर डैम निर्माण कार्य और भी जोर-शोर से शुरू करवाया गया और अब बीजेपी की सरकार पर बंदूक की नोक पर डैम निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने का आरोप लगाया जा रहा है, जो सरासर गलत और झूठा है.
डैम निर्माण कार्य को रद्द करवा दे सरकार
चुनाव के दौरान चाईबासा-सरायकेला की जनता से हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनती है तो डैम निर्माण कार्य को रद्द करवा दिया जाएगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया जा सका है और डैम निर्माण कार्य को रद्द करने से हेमंत सोरेन को किसने रोका है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं से 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था इस बात को हेमंत सोरेन न भूले.