ETV Bharat / state

झारखंड-ओडिशा सीमा पर लैंड माइन बरामद, सारंडा जंगल में नक्सलियों ने बिछाया था 'मौत का सामान'

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:22 PM IST

सीआरपीएफ की टीम ने झारखंड-ओडिशा सीमा पर लैंड माइन बरामद किया है. सारंडा जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशान बनाने के लिए इसे बिछाया था.

Land mine in saranda forest on Jharkhand-Odisha border recovered
झारखंड-ओडिशा सीमा पर लैंड माइन बरामद

चाईबासा: झारखंड पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस, सीआरपीएफ की मदद से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कड़ी में झारखंड-ओडिशा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को ओडिशा के सारंडा जंगल में बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च टीम ने यहां बिछाई गई लैंड माइन बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ें-झारखंड आंदोलनकारियों का रांची में प्रदर्शन, मांगें न माने जाने पर 29 दिसंबर को झारखंड बंद की चेतावनी

झारखंड-ओडिशा की सीमा से सटे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सारंडा इलाके के केबलांग थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 3 लैंड माइन बरामद की. इसका वजन 2 किलो ग्राम, 12 किलो ग्राम और 15 किलो ग्राम था. इसे सर्च टीम ने नष्ट कर दिया है.

जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन टोपाडीह, रेंजड़ा, स्वयंबा के इलाके में चलाया गया. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह लैंड माइन बिछाया है. इस पर टीम ने खोजी कुत्तों की मदद से सभी लैंड माइन को जमीन से बरामद कर लिया.

नक्सली अनमोल का दस्ता सक्रिय

बता दें कि सारंडा के अंतर्गत आने वाले इस जंगली इलाके में वर्तमान में नक्सली नेता अनमोल उर्फ समर का दस्ता निरंतर सक्रिय रहता है. नक्सलियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइन का पता चला. जिसे बम निरोधक दस्ते ने सावधानी पूर्वक निकाल जंगल में ही नष्ट कर दिया.

पश्चिमी सिंहभूम एसपी बोले-जानकारी नहीं

सीमावर्ती इलाके में लैंड माइन बरामद होने की सूचना के संबंध में पूछे जाने पर पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. झारखंड पुलिस लंबे समय से इस पूरे क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.

चाईबासा: झारखंड पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस, सीआरपीएफ की मदद से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस कड़ी में झारखंड-ओडिशा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को ओडिशा के सारंडा जंगल में बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च टीम ने यहां बिछाई गई लैंड माइन बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ें-झारखंड आंदोलनकारियों का रांची में प्रदर्शन, मांगें न माने जाने पर 29 दिसंबर को झारखंड बंद की चेतावनी

झारखंड-ओडिशा की सीमा से सटे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सारंडा इलाके के केबलांग थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने 3 लैंड माइन बरामद की. इसका वजन 2 किलो ग्राम, 12 किलो ग्राम और 15 किलो ग्राम था. इसे सर्च टीम ने नष्ट कर दिया है.

जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन टोपाडीह, रेंजड़ा, स्वयंबा के इलाके में चलाया गया. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह लैंड माइन बिछाया है. इस पर टीम ने खोजी कुत्तों की मदद से सभी लैंड माइन को जमीन से बरामद कर लिया.

नक्सली अनमोल का दस्ता सक्रिय

बता दें कि सारंडा के अंतर्गत आने वाले इस जंगली इलाके में वर्तमान में नक्सली नेता अनमोल उर्फ समर का दस्ता निरंतर सक्रिय रहता है. नक्सलियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइन का पता चला. जिसे बम निरोधक दस्ते ने सावधानी पूर्वक निकाल जंगल में ही नष्ट कर दिया.

पश्चिमी सिंहभूम एसपी बोले-जानकारी नहीं

सीमावर्ती इलाके में लैंड माइन बरामद होने की सूचना के संबंध में पूछे जाने पर पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि अब तक इसकी आधिकारिक जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. झारखंड पुलिस लंबे समय से इस पूरे क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.