ETV Bharat / state

कमलदेव गिरी हत्याकांड: हत्या के तीसरे दिन भी लागू रही धारा 144 , चक्रधरपुर बाजार बंद, लोगों में आक्रोश - एसडीओ रीना हांसदा

चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. शहर में तीसरे दिन भी धारा 144 लागू रही. इस दाैरान सड़कें वीरान रहीं और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:03 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के तीसरे दिन मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण दिखी. बाजार पूरी तरह से बंद रहे (Chakradharpur market closed). साथ ही सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. शहर में मंगलवार को भी धारा 144 लागू रही.

यह भी पढ़ें-चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

श्रद्धांजलि सभा के लिए जा रहे थे कमलदेव गिरी के परिजनों को पुलिस ने रोकाः कमलदेव गिरी (kamaldev giri murder Case) के परिजन मंगलवार को घटनास्थल के समीप सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धांजलि सभा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने भीड़ को रोक दिया. मौके पर मौजूद पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने माइकिंग कर कहा कि शहर में धारा 144 लागू है (Section 144 remained). इसलिए भीड़ लगाने की इजाजत नहीं है. यदि इसका उल्लंघन हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.

रैफ के जवानों ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल का किया प्रयोगः इसके बाद जमशेदपुर से पहुंचे रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. भीड़ के कारण चाईबासा–रांची एनएच 75 ई लगभग एक घंटे तक जाम रहा.

घटना के बाद लोगों में आक्रोशः एसपी आशुतोष शेखर ने एसआईटी का गठन कर जांच करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोगों में आक्रोश है. इस दौरान पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो सहित रैफ के जवान के अलावा झारखंड पुलिस के सशक्त बल तैनात थे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या (Kamaldev Giri Murder Case) के तीसरे दिन मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण दिखी. बाजार पूरी तरह से बंद रहे (Chakradharpur market closed). साथ ही सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. शहर में मंगलवार को भी धारा 144 लागू रही.

यह भी पढ़ें-चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

श्रद्धांजलि सभा के लिए जा रहे थे कमलदेव गिरी के परिजनों को पुलिस ने रोकाः कमलदेव गिरी (kamaldev giri murder Case) के परिजन मंगलवार को घटनास्थल के समीप सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धांजलि सभा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने भीड़ को रोक दिया. मौके पर मौजूद पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने माइकिंग कर कहा कि शहर में धारा 144 लागू है (Section 144 remained). इसलिए भीड़ लगाने की इजाजत नहीं है. यदि इसका उल्लंघन हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.

रैफ के जवानों ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल का किया प्रयोगः इसके बाद जमशेदपुर से पहुंचे रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. भीड़ के कारण चाईबासा–रांची एनएच 75 ई लगभग एक घंटे तक जाम रहा.

घटना के बाद लोगों में आक्रोशः एसपी आशुतोष शेखर ने एसआईटी का गठन कर जांच करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोगों में आक्रोश है. इस दौरान पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो सहित रैफ के जवान के अलावा झारखंड पुलिस के सशक्त बल तैनात थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.