चाईबासा: चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी सीटिंग एमएलए शशि भूषण सामड ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल कर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेवीएम के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को चोर बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड का संपूर्ण विकास सिर्फ बाबूलाल मरांडी ही कर सकते हैं. हेमंत सोरेन ने आदिवासियों और झारखंड को हमेशा बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं और चक्रधरपुर की जनता जग चुकी है अब परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं भी विधायक था और हेमंत सोरेन भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन राजा-महाराजाओं ने भी इतना आलीशान महल नहीं बनाया होगा जितना हेमंत सोरेन ने अपना घर बनाया है. उनके पास इतना पैसा कहां से आया. उन्होंने गरीबों का पैसा लूटा और गरीबों का कोई काम नहीं किया, उन्होंने सिर्फ चोरी की है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने बेरमो सीट से किया नामांकन
बता दें कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने ही सिटिंग एमएलए शशि भूषण सामड का टिकट काटकर सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया गया. जिसके बाद शशि भूषण सामड ने झारखंड विकास मोर्चा का दामन थामा और प्रत्याशी बनाए गए हैं.