चाईबासा: मुफस्सिल थाना(Mufassil police station) क्षेत्र के उली राजा बासा गांव में मंगलवार की शाम जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा के छोटे भाई सिदिउ बानरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, गोली चलाने वाले अपराधी को ग्रामीणों ने भागने के दौरान पकड़ लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासाः सीआरपीएफ का सारंडा के जंगल में सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में मिले हथियार और गोला बारूद
आरोपी की पहचान सांगी दास उर्फ लंबू के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सिदिउ बानरा गुदड़ी बाजार पहुंचा था. इसी दौरान सांगी दास भी पहुंचा और सिदिउ पर गोली चला दी, जिससे सिदिउ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीण आरोपी की पिटाई कर रहे थे. भीड़ के चंगुल से बचाकर आरोपी को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि सांगी ने सिदिउ पर गोली क्यों चलाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.