ETV Bharat / state

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन, बिहार की तर्ज पर सुविधाओं की मांग - झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चाईबासा में पुराना डीसी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान होमगार्ड्स ने बिहार की तर्ज पर झारखंड के भी होमगार्ड को मानदेय देने की मांग की.

jharkhand home guard welfare association protest in chaibasa
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:05 PM IST

चाईबासा: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चाईबासा में पुराना डीसी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तर्ज पर झारखंड के भी होमगार्ड के लिए मानदेय देने की मांग की. मौके पर सैकड़ों होमगार्ड महिला-पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः उचित मानदेय न मिलने से होमगार्ड जवानों में नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी


भविष्य निधि के लाभ की मांग
मांगों में कहा गया है कि बिहार के होमगार्ड को प्रतिदिन 774 रुपये का भुगतान किया जाता है, लेकिन झारखंड में मात्र 500 रुपये ही मिलते हैं. बिहार की तरह झारखंड में भी होमगार्ड को भविष्य निधि का लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही बिहार में रिटायरमेंट के बाद होमगार्ड को एकमुश्त रुपये दिए जाते हैं, लेकिन झारखंड राज्य में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है. इसके अलावा समान कार्य समान वेतन भी देने की मांग की गई है. वहीं चेतावनी दी गई कि 8 मार्च से पहले मांग पूरी न होने पर विधानसभा के सामने 8 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा.

महिला जवान भी प्रदर्शन में रहीं शामिल
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चरण चातर ने कहा कि होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य के विधायक और मंत्रियों से मुलाकात की, इसके बावजूद अब तक कोई पहल नहीं हुई. चुनाव से पूर्व महागठबंधन सरकार ने होमगार्ड जवानों से यह वादा किया था कि सरकार बनते ही सर्वप्रथम होमगार्ड जवानों के लिए सारी सुविधाएं दी जाएंगी, इतना ही नहीं महिला जवानों को लेकर भी कई वादे किए थे, लेकिन वह पूरे नहीं हुए. आज सभी महिला जवान वर्दी पहन कर धरना प्रदर्शन में शामिल हैं.

8 मार्च से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
वहीं जिला अध्यक्ष चरण चातर ने कहा किराज्य के 24 जिलों में उपायुक्त कार्यालयों के सामने धरना के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जा रही है. 7 तारीख तक मांगों पर सुनवाई न होने पर 8 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होमगार्ड जवान जारी रखेंगे. इस दौरान अगर किसी तरह की अनहोनी घटना होती है तो इसकी जवाबदेही सरकार की होगी.

चाईबासा: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चाईबासा में पुराना डीसी कार्यालय के सामने होमगार्ड ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तर्ज पर झारखंड के भी होमगार्ड के लिए मानदेय देने की मांग की. मौके पर सैकड़ों होमगार्ड महिला-पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः उचित मानदेय न मिलने से होमगार्ड जवानों में नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी


भविष्य निधि के लाभ की मांग
मांगों में कहा गया है कि बिहार के होमगार्ड को प्रतिदिन 774 रुपये का भुगतान किया जाता है, लेकिन झारखंड में मात्र 500 रुपये ही मिलते हैं. बिहार की तरह झारखंड में भी होमगार्ड को भविष्य निधि का लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही बिहार में रिटायरमेंट के बाद होमगार्ड को एकमुश्त रुपये दिए जाते हैं, लेकिन झारखंड राज्य में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है. इसके अलावा समान कार्य समान वेतन भी देने की मांग की गई है. वहीं चेतावनी दी गई कि 8 मार्च से पहले मांग पूरी न होने पर विधानसभा के सामने 8 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा.

महिला जवान भी प्रदर्शन में रहीं शामिल
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चरण चातर ने कहा कि होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य के विधायक और मंत्रियों से मुलाकात की, इसके बावजूद अब तक कोई पहल नहीं हुई. चुनाव से पूर्व महागठबंधन सरकार ने होमगार्ड जवानों से यह वादा किया था कि सरकार बनते ही सर्वप्रथम होमगार्ड जवानों के लिए सारी सुविधाएं दी जाएंगी, इतना ही नहीं महिला जवानों को लेकर भी कई वादे किए थे, लेकिन वह पूरे नहीं हुए. आज सभी महिला जवान वर्दी पहन कर धरना प्रदर्शन में शामिल हैं.

8 मार्च से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
वहीं जिला अध्यक्ष चरण चातर ने कहा किराज्य के 24 जिलों में उपायुक्त कार्यालयों के सामने धरना के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जा रही है. 7 तारीख तक मांगों पर सुनवाई न होने पर 8 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होमगार्ड जवान जारी रखेंगे. इस दौरान अगर किसी तरह की अनहोनी घटना होती है तो इसकी जवाबदेही सरकार की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.