चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत पडसा पंचायत की तीन जलसहिया को शौचालय की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें-सरगुजा में शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा !
पडसा पंचायत के शौचालय निर्माण में राशि गबन करने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने वर्ष 2017 के दिसंबर महीने में मझगांव थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें पूर्व मुखिया और पंचायत की 8 जलसहिया को नामजद आरोपी बनाया गया था. इन पर 22 लाख 33 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही पंचायत की पूर्व मुखिया एवं तीन जलसहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो जलसहिया ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इस मामले में 3 जलसहिया फरार चल रहीं थीं.
शुक्रवार को मझगांव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव के नेतृत्व में छापामारी दल ने तीनों फरार जलसहिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव ने कहा कि कई वर्षों से यह तीनों शौचालय की राशि गबन करने के मामले में फरार चल रहीं थीं. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में एएसआई रामाधार सिंह, महिला पुलिस बल व पुलिस के जवान शामिल थे.