चाईबासाः विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं. जिसके बाद सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता को अपने रिपोर्ट कार्ड सौंपने में जुटे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के मनोहरपुर प्रत्याशी गुरुचरण नायक भी जनता के बीच जाकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं.
गुरुचरण नायक ने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को लेकर ही वे आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही चहुमुखी विकास का मुद्दा लेकर विधानसभा की जनता के पास जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क के अलावा क्षेत्र के युवाओं के पलायन पर भी रोक लगाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
रोजगार के लिए मनोहरपुर में बीजेपी बनाएगी स्टील प्लांट
बीजेपी प्रत्याशी गुरुचरण नायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए मनोहरपुर में ही स्टील प्लांट स्थापित करने की योजना सरकार ने बनाई है. इसके साथ ही उनके विधायक बनते ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र में स्टील प्लांट को स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उन्होंने स्टील प्लांट लगवाने के संबंध में बातचीत की थी. इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रॉ मैटेरियल की जानकारी लेकर जल्द ही स्टील प्लांट को हरी झंडी मिल जाएगी.
गुरुचरण नायक ने गिनाई उपलब्धियां
इसके अलावा अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए गुरुचरण नायक ने कहा कि मनोहरपुर स्थित डिग्री कॉलेज भी उन्होंने ही खुलवाया है. पहले गरीब बच्चों की पढ़ाई इंटर के बाद थम जाती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने डिग्री कॉलेज को शुरू करवाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संत गस्तीन कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट कोल्हान विश्वविद्यालय से बातचीत कर सही समय पर निकलवाने का काम भी उन्होंने किया है. वहीं, विधायकी के दौरान उन्होंने किसानों के लिए चेक डैम का निर्माण करवाया था, जिससे उन्हें सिंचाई करने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT ने लिया युवाओं का IQ टेस्ट, सीएम और राज्यपाल के नाम पर हुए फेल
विपक्ष पर कसा तंज
दूसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी गुरुचरण नायक ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष की सरकार थी तो कई योजनाओं का दुरुपयोग करते हुए पुल पुलिया चेक डैम आदि का निर्माण कराया गया था, लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो हमने पैसों का सही इस्तेमाल किया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की फतह का भी दावा किया है.
बता दें कि, साल 2009 में चाईबासा जिले की मनोहरपुर विधानसभा सीट से जेएमएम की नेता जोबा मांझी को बीजेपी प्रत्याशी गुरुचरण नायक ने मात देकर विधायक का पद हासिल किया. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में बाजी पूरी पलट गई और विधायक का पद जोबा मांझी की झोली में चला गया. जोबा मांझी को जनता से कुल 57,558 हजार वोट मिले जबकि गुरुचरण नायक को 40, 989 हजार वोट. जेएमएम ने कुल 16,569 वोट से जीत अपने नाम दर्ज कर ली थी.