ETV Bharat / state

चाईबासा: हाटगम्हरिया प्रखंड के मेसो भवन में शुरू होगी स्वास्थ्य सेवा, 19 अगस्त को होगा उद्घाटन - चाईबासा स्वास्थ्य सेवा खबर

चाईबासा जिले में हाटगम्हरिया प्रखंड के नवनिर्मित मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विधायक ने इसको लेकर बैठक की है. वहीं 19 अगस्त को इसका उद्घाटन किया जाएगा.

chaibasa news
मेसो भवन में शुरू होगी स्वास्थ्य सेवा.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:31 PM IST

चाईबासा: विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाटगम्हरिया प्रखंड में नवनिर्मित मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू होगी. यहां के लोगों को चिकित्सा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. 19 अगस्त को इस भवन के उद्घाटन के साथ स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ भी किया जाएगा.


मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत
शुक्रवार को मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू कराने को लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. एसपाॅल, डॉ. वीके सिंह के साथ संयुक्त बैठक की. इसमें विधायक दीपक बिरुवा ने जल्द ही हाटगम्हरिया प्रखंड में बने मेसो भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू कराने संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की. जहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया होगी.


आवश्यक मेडिकल उपकरण होगा उपलब्ध
वहीं, आवश्यक मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा. विधायक ने कहा कि चूंकि हाटगम्हरिया में यह सेवा शुरू होने से हाटगम्हरिया के लोगों को चिकित्सा के लिए चाईबासा और ओड़िशा नहीं जाना पड़ेगा. अपने ही क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि झींकपानी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर हाटगम्हरिया में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ की जाएगी. इस बाबत विभागीय कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-वीमेंस काॅलेज के नए कैंपस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश, रूसा के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक में अहम फैसले लिए

प्रतिनियुक्त कराने पर सहमति
बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र के साथ को-आर्डिनेट कर हाटगम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, एएनएम आदि को प्रतिनियुक्त कराने पर सहमति जताई. वहीं विधायक से चिकित्सा संबंधित उपकरणों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इस पर विधायक ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जो भी आवश्यक उपकरण होंगे, मुहैया कराया जाएगा.

चाईबासा: विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाटगम्हरिया प्रखंड में नवनिर्मित मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू होगी. यहां के लोगों को चिकित्सा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. 19 अगस्त को इस भवन के उद्घाटन के साथ स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ भी किया जाएगा.


मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत
शुक्रवार को मेसो भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू कराने को लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. एसपाॅल, डॉ. वीके सिंह के साथ संयुक्त बैठक की. इसमें विधायक दीपक बिरुवा ने जल्द ही हाटगम्हरिया प्रखंड में बने मेसो भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरू कराने संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की. जहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया होगी.


आवश्यक मेडिकल उपकरण होगा उपलब्ध
वहीं, आवश्यक मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा. विधायक ने कहा कि चूंकि हाटगम्हरिया में यह सेवा शुरू होने से हाटगम्हरिया के लोगों को चिकित्सा के लिए चाईबासा और ओड़िशा नहीं जाना पड़ेगा. अपने ही क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि झींकपानी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर हाटगम्हरिया में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ की जाएगी. इस बाबत विभागीय कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-वीमेंस काॅलेज के नए कैंपस में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश, रूसा के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक में अहम फैसले लिए

प्रतिनियुक्त कराने पर सहमति
बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र के साथ को-आर्डिनेट कर हाटगम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, एएनएम आदि को प्रतिनियुक्त कराने पर सहमति जताई. वहीं विधायक से चिकित्सा संबंधित उपकरणों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इस पर विधायक ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जो भी आवश्यक उपकरण होंगे, मुहैया कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.