चाईबासा: कोरोना को लेकर टीकाकरण की तैयारी चल रही है. इस बीच सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमें उन्होंने लोगों से बारी आने पर टीका लगवाने की अपील की है.
ये भी पढ़े- चाईबासाः सरकारी निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई, 48 लोगों पर लगा जुर्माना
वीडियो जारी कर दिया संदेश
इस वीडियो में गीता कोड़ा ने अपने संसदीय क्षेत्र के आम जनता से कोरोना महामारी के दौरान सरकार के जारी कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. सांसद गीता कोड़ा ने इस वीडियो के माध्यम से आम जनता को संदेश देते हुए कहा है कि, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लोग बिना किसी अफवाह में आए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं. कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहने, निश्चित दूरी बनाए रखने, और बेवजह घर से ना निकलने की भी अपील की है.