चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रज्ञा केंद्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभुकों का कोविन पोर्टल में निशुल्क निबंधन किया जाएगा. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों को सूचित करते हुए बताया कि वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के बीच है और जिनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, या किसी दूसरी परेशानी की वजह से वह टीका लेने के लिए अपने आपको कोविन पोर्टल में निबंधित नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित व्यक्ति अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं.
ये भी पढ़े- चाईबासा: कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान, घर-घर हो रही स्वास्थ्य जांच
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं देना होगा शुल्क
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा के व्यक्तियों के लिए पहले से निबंधन की बाध्यता नहीं है. वह अपने किसी भी निकटतम टीकाकरण केंद्र पर पहचान पत्र और मोबाइल समेत उपस्थित होकर अपने आप को निबंधित कराते हुए टीका ले सकते हैं.