चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से संभावित लक्षण के 2 मरीजों को चाईबासा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि 15 लोग कोरोंटाइन में रखे गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से पिछले कुछ दिनों में कुल 968 लोग अब तक चाईबासा आए हैं.
चाईबासा में 17 लोग विदेशों से आए हैं. उनमें से 15 लोगों को कोरोंटाइन में रखा गया है. फिलीपींस से आए एक युवक को हाफ कोरोंटाइन पूरा कर वापस भेजा जा चुका है.
सिविल सर्जन मंजू दुबे ने बताया कि 19 मार्च को वियतनाम से चाईबासा आए कोरोना के एक संभावित लक्षण के मरीज को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि किरीबुरू की आइसोलेशन वार्ड में दो संभावित लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी मरीजों का ब्लड सैंपल जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. अगले 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:- पश्चिम सिंहभूम में धारा 144 लागू, 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला स्वास्थ्य निगरानी समिति सभी मरीजों की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि गुआ क्षेत्र से भी एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. उसके परिवार के अन्य लोगों की भी निगरानी की जा रही है. 3 दिन पहले भी एक सैंपल के लिए भेजा गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.