चाईबासा: पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक से लेवी वसूलने वाले चार पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कराईकेला थाना क्षेत्र के सिसीबाह के पास छापेमारी कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी के दत्ता के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से नक्सली गिरफ्तार, हिंडाल्को माइंस आगजनी में था शामिल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोदी के दस्ते के सदस्य ईंट भट्टा मालिकों से लेवी वसूली करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया. टीम ने एसओपी का पालन करते हुए सिसीबाह गांव में छापेमारी कर पीएलएफआई संगठन के चार सदस्य बेसरा बोदरा, केदार बोदरा, ईन्दा बोदरा और राजेश महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से संगठन कापर्चा, लेवी वसूलने वाली रशीद, दो वायरलेस सेट, चार्जर, ईंट भट्ट मालिक को धमकी देने में उपयोग किया हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
कई ईंट भट्टा मालिकों से लेवी की मांग
गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो पीएलएफआई के एरिया कमांडर हरि सिंह सांडी उर्फ मोदी के दस्ता के लिए काम करते हैं. सभी ने टोकलो थाना क्षेत्र के बेटा ईंट भट्टा, केरा स्थित ईंट भट्टा सहित कई ईंट भट्टा में संगठन का पर्चा देकर भट्टा मालिकों को जान माल के नुकसान का भय दिखाकर लेवी वसूलने की बात स्वीकारी है.