ETV Bharat / state

चाईबासा में 4 नक्सली गिरफ्तार, वॉकी-टॉकी सहित कई सामग्री बरामद - चाईबासा क्राइम न्यूज

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को विभिन्न स्रोतों से गोइलकेरा एवं टोकला थाना क्षेत्र अंतर्गत भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. इस आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दोनों थानों से भेजी गई पुलिस जवानों की टीमों को 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Naxalites arrested in Chaibasa
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:06 PM IST

चाईबासा: टोकले थाना क्षेत्र के झरझरा बाजार के आसपास क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस जवानों ने इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के क्रम में छापामारी दल के द्वारा दड़कदा-झरझरा की ओर जाने वाली सड़क पर दो व्यक्ति डेविड गगराई और चुमरू गगराई लकी राम गगराई उर्फ लखी को पकड़ा गया.

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी

इनके पास से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के तीन पीस नक्सली बैनर, दो पीस नक्सली पोस्टर, चार पीस नक्सली पर्चा एवं तीन बंडल मोटा सफेद धागा बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनों के द्वारा इसी वर्ष सितंबर माह में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक के आदेश पर टोयबो एवं झरझरा बाजार में पोस्टर चिपकाने की बात स्वीकार की है इस संबंध में टोकलो थाना में भादवी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: टोंटो जंगल से 4 नरकंकाल बरामद, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर गोइलकेरा थाना क्षेत्र डेरवां, कुनैना, पंता गांव के आसपास भाकपा माओवादी के द्वारा शहीद सप्ताह मनाए जाने को लेकर जंगल क्षेत्र में भ्रमणसील होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर गठित छापेमारी दल के द्वारा उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के दस्ते के सदस्य रमेश चंद्र चंपिया उर्फ चमरा बोआस मुंडरी को गिरफ्तार किया गया है और दोनों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से वॉकी टॉकी भाकपा माओवादी के मुंह से एवं सुरेश मुंडा के द्वारा लिखा गया पत्र बैनर आदि बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चंद्र चंपिया उर्फ चमरा कई नक्सली कांडों में वांछित अभियुक्त है इस संबंध में गोइलकेरा थाना में भादवी एवं अन्य अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से मोटोरोला कंपनी का वाकी टोकी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के दो बैनर भाकपा माओवादी के मोछू एवं सुरेश मुंडा के द्वारा लिखे गए चार पत्र बरामद किए गए हैं.

चाईबासा: टोकले थाना क्षेत्र के झरझरा बाजार के आसपास क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस जवानों ने इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के क्रम में छापामारी दल के द्वारा दड़कदा-झरझरा की ओर जाने वाली सड़क पर दो व्यक्ति डेविड गगराई और चुमरू गगराई लकी राम गगराई उर्फ लखी को पकड़ा गया.

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी

इनके पास से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के तीन पीस नक्सली बैनर, दो पीस नक्सली पोस्टर, चार पीस नक्सली पर्चा एवं तीन बंडल मोटा सफेद धागा बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनों के द्वारा इसी वर्ष सितंबर माह में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक के आदेश पर टोयबो एवं झरझरा बाजार में पोस्टर चिपकाने की बात स्वीकार की है इस संबंध में टोकलो थाना में भादवी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- चाईबासा: टोंटो जंगल से 4 नरकंकाल बरामद, 10 अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर गोइलकेरा थाना क्षेत्र डेरवां, कुनैना, पंता गांव के आसपास भाकपा माओवादी के द्वारा शहीद सप्ताह मनाए जाने को लेकर जंगल क्षेत्र में भ्रमणसील होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर गठित छापेमारी दल के द्वारा उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के दस्ते के सदस्य रमेश चंद्र चंपिया उर्फ चमरा बोआस मुंडरी को गिरफ्तार किया गया है और दोनों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से वॉकी टॉकी भाकपा माओवादी के मुंह से एवं सुरेश मुंडा के द्वारा लिखा गया पत्र बैनर आदि बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चंद्र चंपिया उर्फ चमरा कई नक्सली कांडों में वांछित अभियुक्त है इस संबंध में गोइलकेरा थाना में भादवी एवं अन्य अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से मोटोरोला कंपनी का वाकी टोकी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के दो बैनर भाकपा माओवादी के मोछू एवं सुरेश मुंडा के द्वारा लिखे गए चार पत्र बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.