चाईबासा: नक्सलियों के शहीद सप्ताह की शुरूआत होते ही राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है. नक्सली शहीद दिवस सप्ताह शुरू होने के एक दिन बाद चाईबासा पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार सहित कई अन्य प्रतिबंधित समाग्री बरामद किए हैं.
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से मनाए जा रहे शहीद दिवस सप्ताह को लेकर पोस्टर बैनर लगा रहे 4 नक्सलियों को पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. शहीद सप्ताह के संबंध में चाईबासा पुलिस को सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटा पहाड़ के आस-पास के गांव में पोस्टरबाजी करने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 7 बटालियन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अभियान दल को पोस्टरबाजी करते हुए नक्सली दिखाई दिए, जिन्हें जवानों ने दौड़ाकर चार नक्सलियों को धर दबोचा. इस दौरान कई अन्य नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- पीएम आवास की आस में मरा लाभुक, मौत के बाद खाते में आई पहली किश्त
पकड़े गए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों में शिवकुमार पूर्ति, साधुचरण कांडेयांग, गोमेया बोयपाई , रायसिंह बोदरा शामिल है. उक्त अभियुक्तों के पास से दो देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह मनाए जाने से संबंधी बैनर-पोस्टर, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में मिहिर बेसरा, मोछू के कहने पर लोटा पहाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह के संबंध में पोस्टरबाजी करने की बात स्वीकार की है. इन अभियुक्तों ने पूर्व में हिंदी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन को सुरक्षा बलों के आवागमन की सूचना विभिन्न अवसरों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पोस्टर-बैनर सटाने, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईडी बम प्लांट करने में सहयोग करने, भाकपा माओवादी दस्ते के लिए राशन सामग्री और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने में अपनी भूमिका स्वीकार की है. उक्त घटना के संबंध में सोनुवा थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया है.