ETV Bharat / state

चाईबासा: नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दूसरे दिन 4 नक्सली गिरफ्तार, मोछू दस्ते के हैं सदस्य

नक्सली शहीद दिवस सप्ताह शुरू होने के एक दिन बाद बुधवार को चार नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ ने एरिया कमांडर मोछू दस्ते के चारों नक्सलियों को सोनुआ थाना क्षेत्र के लोटापहाड़ स्थित आसपास के इलाकों में बैनर-पोस्टर लगाते दबोचा है. इनके पास से हथियार और नक्सली पोस्टर-बैनर बरामद हुए हैं.

Four naxalites arrested from Chaibasa
Four naxalites arrested from Chaibasa
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:45 PM IST

चाईबासा: नक्सलियों के शहीद सप्ताह की शुरूआत होते ही राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है. नक्सली शहीद दिवस सप्ताह शुरू होने के एक दिन बाद चाईबासा पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार सहित कई अन्य प्रतिबंधित समाग्री बरामद किए हैं.

Four naxalites arrested from Chaibasa
नक्सलियों के पास से जब्त सामान

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से मनाए जा रहे शहीद दिवस सप्ताह को लेकर पोस्टर बैनर लगा रहे 4 नक्सलियों को पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. शहीद सप्ताह के संबंध में चाईबासा पुलिस को सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटा पहाड़ के आस-पास के गांव में पोस्टरबाजी करने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 7 बटालियन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अभियान दल को पोस्टरबाजी करते हुए नक्सली दिखाई दिए, जिन्हें जवानों ने दौड़ाकर चार नक्सलियों को धर दबोचा. इस दौरान कई अन्य नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम आवास की आस में मरा लाभुक, मौत के बाद खाते में आई पहली किश्त

पकड़े गए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों में शिवकुमार पूर्ति, साधुचरण कांडेयांग, गोमेया बोयपाई , रायसिंह बोदरा शामिल है. उक्त अभियुक्तों के पास से दो देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह मनाए जाने से संबंधी बैनर-पोस्टर, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में मिहिर बेसरा, मोछू के कहने पर लोटा पहाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह के संबंध में पोस्टरबाजी करने की बात स्वीकार की है. इन अभियुक्तों ने पूर्व में हिंदी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन को सुरक्षा बलों के आवागमन की सूचना विभिन्न अवसरों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पोस्टर-बैनर सटाने, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईडी बम प्लांट करने में सहयोग करने, भाकपा माओवादी दस्ते के लिए राशन सामग्री और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने में अपनी भूमिका स्वीकार की है. उक्त घटना के संबंध में सोनुवा थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया है.

चाईबासा: नक्सलियों के शहीद सप्ताह की शुरूआत होते ही राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है. नक्सली शहीद दिवस सप्ताह शुरू होने के एक दिन बाद चाईबासा पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार सहित कई अन्य प्रतिबंधित समाग्री बरामद किए हैं.

Four naxalites arrested from Chaibasa
नक्सलियों के पास से जब्त सामान

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की ओर से मनाए जा रहे शहीद दिवस सप्ताह को लेकर पोस्टर बैनर लगा रहे 4 नक्सलियों को पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. शहीद सप्ताह के संबंध में चाईबासा पुलिस को सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटा पहाड़ के आस-पास के गांव में पोस्टरबाजी करने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 7 बटालियन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अभियान दल को पोस्टरबाजी करते हुए नक्सली दिखाई दिए, जिन्हें जवानों ने दौड़ाकर चार नक्सलियों को धर दबोचा. इस दौरान कई अन्य नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें- पीएम आवास की आस में मरा लाभुक, मौत के बाद खाते में आई पहली किश्त

पकड़े गए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों में शिवकुमार पूर्ति, साधुचरण कांडेयांग, गोमेया बोयपाई , रायसिंह बोदरा शामिल है. उक्त अभियुक्तों के पास से दो देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह मनाए जाने से संबंधी बैनर-पोस्टर, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में मिहिर बेसरा, मोछू के कहने पर लोटा पहाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शहीद सप्ताह के संबंध में पोस्टरबाजी करने की बात स्वीकार की है. इन अभियुक्तों ने पूर्व में हिंदी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन को सुरक्षा बलों के आवागमन की सूचना विभिन्न अवसरों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पोस्टर-बैनर सटाने, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईडी बम प्लांट करने में सहयोग करने, भाकपा माओवादी दस्ते के लिए राशन सामग्री और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने में अपनी भूमिका स्वीकार की है. उक्त घटना के संबंध में सोनुवा थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.