ETV Bharat / state

चाईबासा: चेकिंग अभियान के दौरान चार नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Action against Naxalites in Chaibasa

चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढाई क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान चार नक्सली पकड़े गए. चारों प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई सक्रिय सदस्य हैं. नक्सलियों से हथियार भी बरामद किए गए.

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:05 PM IST

चाईबासा: जिले में जांच अभियान के दौरान चार नक्सलियों गिरफ्तार किया है. नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढाई क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के चार नक्सलियों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, एम्युनिशन, दो बाइक, चार मोबाइल और पोस्टर बरामद किए गए.

जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को उग्रवादियों की गतिविधियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन अल्फा कंपनी द्वारा लोढाई क्षेत्र में चेकनाका लगाया गया. चेकनाका ड्यूटी के क्रम में वाहनों की सघन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अचानक पुलिस को जांच करते देख भागने लगे.

चारों लोगों को इस तरह मोटरसाइकिल छोड़कर भागते देख सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि चारों प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई सक्रिय सदस्य हैं, जिसमे सोमनाथ सांडिल, संतोष कुमार मुर्मू, पांडे होनहागा और महादेव गोप शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः बोकारोः गरगा डैम में 4 अगस्त को मिला था युवक का शव, नहीं हुई पहचान

पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के क्रम में उग्रवादियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन, 7.65KF के 10 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और ठेकेदारों से लेवी की मांग करने को लेकर 16 पीएलएफआई के लैटर पैड एवं अन्य सामान बरामद हुआ.

इस संबंध में गुदड़ी थाना में भारतीय दंड संहिता, शास्त्र अधिनियम, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार चारों नक्सली पूर्व के दिनों में गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुआ थाना अंतर्गत हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़, रंगदारी वसूली और फायरिंग के केस में शामिल रहे हैं.

चाईबासा: जिले में जांच अभियान के दौरान चार नक्सलियों गिरफ्तार किया है. नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढाई क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के चार नक्सलियों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, एम्युनिशन, दो बाइक, चार मोबाइल और पोस्टर बरामद किए गए.

जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को उग्रवादियों की गतिविधियों के संबंध में प्राप्त सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन अल्फा कंपनी द्वारा लोढाई क्षेत्र में चेकनाका लगाया गया. चेकनाका ड्यूटी के क्रम में वाहनों की सघन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अचानक पुलिस को जांच करते देख भागने लगे.

चारों लोगों को इस तरह मोटरसाइकिल छोड़कर भागते देख सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि चारों प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई सक्रिय सदस्य हैं, जिसमे सोमनाथ सांडिल, संतोष कुमार मुर्मू, पांडे होनहागा और महादेव गोप शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः बोकारोः गरगा डैम में 4 अगस्त को मिला था युवक का शव, नहीं हुई पहचान

पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के क्रम में उग्रवादियों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन, 7.65KF के 10 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और ठेकेदारों से लेवी की मांग करने को लेकर 16 पीएलएफआई के लैटर पैड एवं अन्य सामान बरामद हुआ.

इस संबंध में गुदड़ी थाना में भारतीय दंड संहिता, शास्त्र अधिनियम, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार चारों नक्सली पूर्व के दिनों में गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुआ थाना अंतर्गत हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़, रंगदारी वसूली और फायरिंग के केस में शामिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.