ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पांच आईईडी बम और चार स्पाइक होल बरामद, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना विफल - चाईबासा न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस और सुरक्षाबल लगातार आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद कर रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षाबलों को फिर सफलता मिली है. सुरक्षबलों ने विभिन्न स्थानों से कुल पांच आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-June-2023/jh-wes-01-5-ieds-and-4-spike-holes-recovered-in-operation-against-naxalites-destroyed-images-jh10021_19062023200432_1906f_1687185272_223.jpg
Five IED Bombs And Four Spike Holes Recovered
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:13 PM IST

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच आईईडी बम और चार स्पाइक होल बरामद किया है. नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम और रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर लगाया था. जिसे पुलिस जावनों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-IED Recovered: नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 5 IED बम, जवानों ने किया बरामद

कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ जनवरी से चलाया जा रहा अभियानः बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त सूचना पर 11 जनवरी 2023 से झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन, चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किया है बमः इसी क्रम में 27 मई 2023 से एक अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र साथ ही गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है. अभियान के दौरान सोमवार को टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच आईईडी और रास्ते में गड्ढा कर के लोहे का रॉड और तीर बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

क्या-क्या हुआ बरामद

  1. दो- दो केजी के दो आईईडी बम
  2. तीन-तीन केजी के दो आईईडी बम
  3. आठ से 10 केजी का एक आईईडी बम
  4. चार स्पाइक होल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच आईईडी बम और चार स्पाइक होल बरामद किया है. नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम और रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर लगाया था. जिसे पुलिस जावनों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-IED Recovered: नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 5 IED बम, जवानों ने किया बरामद

कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ जनवरी से चलाया जा रहा अभियानः बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त सूचना पर 11 जनवरी 2023 से झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन, चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किया है बमः इसी क्रम में 27 मई 2023 से एक अभियान टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र साथ ही गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है. अभियान के दौरान सोमवार को टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच आईईडी और रास्ते में गड्ढा कर के लोहे का रॉड और तीर बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

क्या-क्या हुआ बरामद

  1. दो- दो केजी के दो आईईडी बम
  2. तीन-तीन केजी के दो आईईडी बम
  3. आठ से 10 केजी का एक आईईडी बम
  4. चार स्पाइक होल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.