चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर टेबो थाना के मालखाना में आग लगने से माल खाना में रखे सभी सामग्री और दस्तावेज जलकर खाक हो गई. रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे टेबो थाना में थाना प्रभारी बैठे थे. इसी दौरान मालखाने से धुआं निकलता देखा, जिसके बाद जब तक वहां पहुंचे, आग की लपटें तेज हो गईं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: हाइवा की टक्कर में तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
स्थानीय जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग की तेज लपटें थी. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गई. दो दमकल गाड़ियां टेबो थाना पहुंची, जिसके बाद 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक आग से मालखाने में रखा सामान जल गया. हादसे की सूचना पाकर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा, चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बंदगांव बीडीओ सह दंडाधिकारी देवानंद राम, अंचल अधिकारी एके सिंह मौके पर पहुंचे. इस संबंध में एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे हैं. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं मालखाने में कितना नुकसान हुआ है, इसका भी पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
![fire in tebko police stations warehouse in chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11790448_image1.jpg)
टेबो थाना पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. चारों ओर घने पहाड़ों एवं जंगलों के बीच यह थाना स्थित है. इस थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि काफी तेज है, जिस कारण से पुलिस के जवानों की ओर से बराबर सर्च अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के तहत पुलिस को काफी सफलता भी मिल पाई है. कार्बाइन, बंदूक समेत नक्सलियों की ओर से जब्त की गई कई सामग्री मालखाने में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.