चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय भेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सक की देखरेख में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीईसी की तीन गोलियों के साथ अल्बेंडाजोल के एक टेबलेट का सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.
जिला अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 10 से 20 अगस्त तक उक्त उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा. इसके तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों/तय बूथों और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली उम्र के अनुसार पूरे जिले में दी जाएगी.
इस अभियान के तहत 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे(जिनमें 1 वर्ष या अधिक उम्र के बच्चों को अल्बेंडाजोल टेबलेट की आधी गोली दी जानी है), गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने CM को लिखा पत्र, कहा-अविलंब जारी करें पंचायत सचिव परीक्षा की मेरिट लिस्ट
घर-घर जाकर दवा उपलब्ध करवाने के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन के रूप में प्रतिबंधित क्षेत्र के आसपास के इलाकों में उक्त उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन स्थिति सामान्य होने तक नहीं किया जाएगा.
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर दवा उपलब्ध करवाने के क्रम में वितरण में लगे कर्मियों के द्वारा मास्क/फेस कवर और ग्लब्स के प्रयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फीट की दूरी का पालन सुनिश्चित करना है.
कार्यक्रम के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए इस बार के उन्मूलन कार्यक्रम में दवा वितरण करने वाले कर्मियों द्वारा स्वयं की उपस्थिति में आमजनों को दवा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
समस्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित ग्रामीण विकास एवं नगर विकास विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर आमजन समुदाय को दवा उपलब्ध करवाते हुए निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास जिले में जारी रहेगा.