ETV Bharat / state

कोल्हान में पुलिस के नाम पर फर्जी बहाली, गिरफ्तार कोबरा जवान ने खोले राज

पुलिस ने रविवार को कोल्हान पुलिस के नाम पर फर्जीवाड़ा के मामले में गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान से पूछताछ में कई राजफाश किए हैं. आरोपी डीएसपी बनवाने के झांसे में आकर दूसरे लोगों का साथ दे रहा था.

Fake recruitment in name of police in Kolhan
गिरफ्तार कोबरा जवान ने खोले राज
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 11:29 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड की कुर्सी पंचायत के लादुराबासा गांव में रविवार को फर्जी कोल्हान पुलिस की बहाली के आरोप में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी अजय पांडेया ने पूछताछ में इस मामले में कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. उसने आरोप लगाया कि आनंद चातर नाम के व्यक्ति ने उसे लालच दिया था. इसी लालच में वह उसका साथ दे रहा था.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 29 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला, डॉ. अभय भूषण प्रसाद बोकारो सिविल सर्जन

अजय पांडेया ने पुलिस को बताया कि वह सीआरपीएफ का जवान है. उसे वेतन के रूप में 50 हजार रुपये मिलते हैं. आनंद चातर नाम के शख्स ने उसे एक लाख रुपया प्रतिमाह वेतन देने और कोल्हान पुलिस में डीएसपी की रैंक देने का लालच दिया था. इसलिए वह झांसे में आकर उसका साथ देने लगा. अजय पांडेया ने कबूल किया भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इससे पहले चाईबासा पुलिस ने रविवार को पुलिस बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में अजय पांडेया के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

देखें पूरी खबर

इसके विरोध में दो सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव कर लिया था और पकड़े गए चारों लोगों की रिहाई की मांग करने लगे थे. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई और पत्थरबाजी भी की. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में गारदी सुंडी ग्राम लोंजो थाना सोनुवा, बबेंदर देवगम उर्फ सुखदेव देवगम, सुशील देवगम एवं अर्जुन देवगम (तीनों ग्राम सुरजाबासा, थाना – झींकपानी), अजय पांडेया, समीर पाडेया उर्फ मार्शल, दोनों सगे भाई (ग्राम -लादूराबासा), हरिकृष्ण देवगम उर्फ हुडिंग बाबू (ग्राम काकूसी, मुफस्सिल थाना), रंजीत बानरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

इसके अलावा रविवार को फर्जी बहाली करने, थाना घेरने और पुलिस पर हमले के आरोप में महती देवगम उर्फ राम सिंह देवगम (झींकपानी), मानकी अल्डा (मुफस्सिल), कुदराय देवगम (मुफस्सिल), सुरजा देवगम उर्फ टिंकू (झींकपानी), लक्ष्मण देवगम (झींकपानी, सीनू गोडसोरा (मुफस्सिल), मानसिंह बारदा (मुफस्सिल) तथा विजय हाईबुरु (बागबेड़ा, पूर्वी सिंहभूम) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनमें लादू बारी और विकास बानरा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चलाया चला रही है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड की कुर्सी पंचायत के लादुराबासा गांव में रविवार को फर्जी कोल्हान पुलिस की बहाली के आरोप में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी अजय पांडेया ने पूछताछ में इस मामले में कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. उसने आरोप लगाया कि आनंद चातर नाम के व्यक्ति ने उसे लालच दिया था. इसी लालच में वह उसका साथ दे रहा था.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 29 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला, डॉ. अभय भूषण प्रसाद बोकारो सिविल सर्जन

अजय पांडेया ने पुलिस को बताया कि वह सीआरपीएफ का जवान है. उसे वेतन के रूप में 50 हजार रुपये मिलते हैं. आनंद चातर नाम के शख्स ने उसे एक लाख रुपया प्रतिमाह वेतन देने और कोल्हान पुलिस में डीएसपी की रैंक देने का लालच दिया था. इसलिए वह झांसे में आकर उसका साथ देने लगा. अजय पांडेया ने कबूल किया भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इससे पहले चाईबासा पुलिस ने रविवार को पुलिस बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में अजय पांडेया के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

देखें पूरी खबर

इसके विरोध में दो सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव कर लिया था और पकड़े गए चारों लोगों की रिहाई की मांग करने लगे थे. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई और पत्थरबाजी भी की. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में गारदी सुंडी ग्राम लोंजो थाना सोनुवा, बबेंदर देवगम उर्फ सुखदेव देवगम, सुशील देवगम एवं अर्जुन देवगम (तीनों ग्राम सुरजाबासा, थाना – झींकपानी), अजय पांडेया, समीर पाडेया उर्फ मार्शल, दोनों सगे भाई (ग्राम -लादूराबासा), हरिकृष्ण देवगम उर्फ हुडिंग बाबू (ग्राम काकूसी, मुफस्सिल थाना), रंजीत बानरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

इसके अलावा रविवार को फर्जी बहाली करने, थाना घेरने और पुलिस पर हमले के आरोप में महती देवगम उर्फ राम सिंह देवगम (झींकपानी), मानकी अल्डा (मुफस्सिल), कुदराय देवगम (मुफस्सिल), सुरजा देवगम उर्फ टिंकू (झींकपानी), लक्ष्मण देवगम (झींकपानी, सीनू गोडसोरा (मुफस्सिल), मानसिंह बारदा (मुफस्सिल) तथा विजय हाईबुरु (बागबेड़ा, पूर्वी सिंहभूम) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनमें लादू बारी और विकास बानरा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चलाया चला रही है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.