चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सहायक अभियंता हरविंदर कुंकल को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. कुंकल को चार हजार रुपये घूस लेते एसीबी जमशेदपुर की टीम ने धर दबोचा है.
रंगेहाथ गिरफ्तार
बता दें कि मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव निवासी अनिल राऊत ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपूर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की, उन्होंने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव में 14वें वित्त आयोग की योजना के तहत 265 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.
एमबी बुक तैयार करने के लिए मांगी थी घूस
अनिल राऊत ने आवेदन में बताया था कि 265 फीट पक्की नाली निर्माण का कार्य उन्हें मिला था. जिसकी कुल लागत दो लाख 45 हजार रुपये है. इस योजना का बकाया राशि डेढ़ लाख रुपये का एमबी बुक तैयार करने के लिए सहायक अभियंता हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल एवं कनीय अभियंता जुरिया हेम्ब्रम के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.
चार हजार रुपये की मांग
सत्यापन के क्रम में पाया गया कि सहायक अभियंता चार हजार रुपये और कनीय अभियंता दो हजार रुपये रिश्वत लेकर मापी की पुस्तक तैयार करने पर राजी हुए हैं. सत्यापन के बाद समय एसीबी टीम ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत
आरोपी को जमशेदपुर ले गई टीम
एसीबी की टीम द्वारा अभियुक्त हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल को चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कनिया अभियंता जुरिया हेंब्रम उस समय कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. एसीबी की टीम ने हरविंदर कुंकल को गिरफ्तार कर मझगांव थाना लेकर आई. जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर टीम ने हरविंदर को अपने साथ जमशेदपुर ले गई.