ETV Bharat / state

चाईबासा में इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने दबोचा - घूस लेते गिरफ्तार

पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सहायक अभियंता हरविंदर कुंकल को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इंजीनियर एमबी बुक पास करने के एवज में चार हजार रुपये घूस मांग रहा था. जिसकी शिकायतकर्ता ने जमशेदपुर एसीबी की टीम से शिकायत की थी. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की.

मझगांव थाना
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 9:51 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सहायक अभियंता हरविंदर कुंकल को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. कुंकल को चार हजार रुपये घूस लेते एसीबी जमशेदपुर की टीम ने धर दबोचा है.

मझगांव थाना

रंगेहाथ गिरफ्तार

बता दें कि मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव निवासी अनिल राऊत ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपूर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की, उन्होंने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव में 14वें वित्त आयोग की योजना के तहत 265 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

एमबी बुक तैयार करने के लिए मांगी थी घूस
अनिल राऊत ने आवेदन में बताया था कि 265 फीट पक्की नाली निर्माण का कार्य उन्हें मिला था. जिसकी कुल लागत दो लाख 45 हजार रुपये है. इस योजना का बकाया राशि डेढ़ लाख रुपये का एमबी बुक तैयार करने के लिए सहायक अभियंता हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल एवं कनीय अभियंता जुरिया हेम्ब्रम के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.

चार हजार रुपये की मांग
सत्यापन के क्रम में पाया गया कि सहायक अभियंता चार हजार रुपये और कनीय अभियंता दो हजार रुपये रिश्वत लेकर मापी की पुस्तक तैयार करने पर राजी हुए हैं. सत्यापन के बाद समय एसीबी टीम ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

आरोपी को जमशेदपुर ले गई टीम
एसीबी की टीम द्वारा अभियुक्त हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल को चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कनिया अभियंता जुरिया हेंब्रम उस समय कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. एसीबी की टीम ने हरविंदर कुंकल को गिरफ्तार कर मझगांव थाना लेकर आई. जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर टीम ने हरविंदर को अपने साथ जमशेदपुर ले गई.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सहायक अभियंता हरविंदर कुंकल को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. कुंकल को चार हजार रुपये घूस लेते एसीबी जमशेदपुर की टीम ने धर दबोचा है.

मझगांव थाना

रंगेहाथ गिरफ्तार

बता दें कि मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव निवासी अनिल राऊत ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपूर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की, उन्होंने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव में 14वें वित्त आयोग की योजना के तहत 265 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.

एमबी बुक तैयार करने के लिए मांगी थी घूस
अनिल राऊत ने आवेदन में बताया था कि 265 फीट पक्की नाली निर्माण का कार्य उन्हें मिला था. जिसकी कुल लागत दो लाख 45 हजार रुपये है. इस योजना का बकाया राशि डेढ़ लाख रुपये का एमबी बुक तैयार करने के लिए सहायक अभियंता हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल एवं कनीय अभियंता जुरिया हेम्ब्रम के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.

चार हजार रुपये की मांग
सत्यापन के क्रम में पाया गया कि सहायक अभियंता चार हजार रुपये और कनीय अभियंता दो हजार रुपये रिश्वत लेकर मापी की पुस्तक तैयार करने पर राजी हुए हैं. सत्यापन के बाद समय एसीबी टीम ने सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पर मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

आरोपी को जमशेदपुर ले गई टीम
एसीबी की टीम द्वारा अभियुक्त हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल को चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कनिया अभियंता जुरिया हेंब्रम उस समय कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. एसीबी की टीम ने हरविंदर कुंकल को गिरफ्तार कर मझगांव थाना लेकर आई. जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर टीम ने हरविंदर को अपने साथ जमशेदपुर ले गई.

Intro:नोट - जानकारी देते एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा सहायक अभियंता हरविंदर कुंकल को 4000 रुपए घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपूर की टीम ने धर दबोचा है।


Body:मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव निवासी अनिल राऊत ने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपूर को लिखित आवेदन देकर पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत अरेया मिर्ची गांव में 14वें वित्त आयोग के योजना के तहत 265 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। अनिल राऊत ने आवेदन में बताया था कि 265 फीट पक्की नाली निर्माण कार्य उन्हें मिला था जिसकी कुल लागत 2लाख 45हजार रूपय है । इस योजना का बकाया राशि डेढ़ लाख रुपए का एमबी बुक तैयार करने के लिए सहायक अभियंता हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल एवं कनीय अभियंता जुरिया हेम्ब्रम के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। सत्यापनकर्ता द्वारा सत्यापन के क्रम में पाया गया कि सहायक अभियंता 4000 रुपये तथा कनीय अभियंता 2000 रुपये रिश्वत लेकर मापी की पुस्तक तैयार करने पर राजी हुए हैं। सत्यापन उपरांत एसीबी टीम ने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मामला दर्ज किया एवं एसीबी की टीम द्वारा अभियुक्त हरविंदर उर्फ हरीश कुंकल को 4 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कनिया अभियंता जुरिया हेंब्रम घटना के समय कार्यालय में उपस्थित नहीं थे


Conclusion:एसीबी की टीम ने हरविंदर कुंकल को गिरफ्तार कर मझगांव थाना लेकर आई जहां अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर टीम ने हरविंदर को अपने साथ जमशेदपूर ले गई। इस टीम का नेतृत्व एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे कर रहे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.