चाईबासा: नगर परिषद की ओर से शहर में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर तेज हो गया है. शहर में आए दिन बढ़ते अतिक्रमण और उससे जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाइक के नेतृत्व में चाईबासा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन खाली कराने में पुलिस के छूटे पसीने, लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी
अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू
चाईबासा नगर परिषद की टीम ने बुधवार को शहीद पार्क चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया. पिछले साल अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था. उसके बाद से यह अभियान बिल्कुल ठंडे बस्ते में चला गया था. इसे लेकर नगर परिषद ने फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान शहर के मुख्य सड़क किनारे संचालित दुकानों को हटाया गया.
नियम उलंघन करने पर कार्रवाई होगी
सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिंद्र बड़ाइक ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में वैसे लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिनकी वजह से शहर में जाम की स्थिति बनती है. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग सड़क पर अतिक्रमण किए हुए हैं, वे यथाशीघ्र अतिक्रमण हटा लें, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को आने जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उनपर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी और दंड सहित 5 से 10 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा.