चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत सिंको के पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की ओर से चलाई जा रही एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई.
दोनों तरफ से चली गोलियां
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों की ओर से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान दोपहर में बंदगांव थाना अंतर्गत सिंको के पहाड़ी क्षेत्र में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम का प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई. इस दौरान पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई संगठन के सदस्य घने जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए.
और पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी कम नहीं हो रहे हादसे, सामाजिक संगठनों ने कहा- पहले सड़क हो ठीक
हथियार बरामद
इस मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 एमएम का पिस्टल, एक सिंगल बैरल गन, कई राउंड गोलियां और अन्य दैनिक उपभोग के सामान जैसे पिट्ठू, दरी इत्यादि बरामद हुए. साथ ही एक नक्सली की गिरफ्तारी भी की गई है. पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है. इस पूरे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा प्रणव आनंद झा, सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ के 2Iसी श्री राजू शामिल थे. संपूर्ण अभियान की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक चाईबासा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट ने संयुक्त रूप से की.