चाईबासा: नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई.
जिले के सोनुआ के उदलकम की पहाड़ियों पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया. नक्सलियों की ओर से अचानक हुई फायरिंग के जबाब में पुलिस जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नही है.
इसे भी पढे़ं:- लॉकडाउन का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचे दर्जनों नक्सली
नक्सली पुलिस जवानों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख घने जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले. पुलिस जवान नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है.