ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली हुए ढेर

पश्चिम सिंहभूम जिले के थलकोबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है.

घटनास्थल का निरीक्षण करते कर्मी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:21 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के थलकोबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने सर्च अभियान में नक्सली का शव बरामद किया है. उसके पास से आर्मी राइफल की गोलियां भी बरामद की गई है.

देखें पूरी खबर


सर्च अभियान में बरामद हुआ शव और राइफल, गोलियां

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि खूंटी सीमा से सटे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे बीती रात पीएलएफआई उग्रवादियों की जमे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस जवानों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए. सुबह सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव और राइफल गोलियां बरामद की गई है.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रक्रिया हो रही पूरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल काफी उग्रवाद प्रभावित और पठारी क्षेत्र होने के कारण थोड़ा कठिन था. 25 किलोमीटर सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में नदी पार कर जाना पड़ता है. चक्रधरपुर के एसडीपीओ आनंद मोहन, मनोहरपुर के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच गए. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरी की गई. मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के थलकोबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने सर्च अभियान में नक्सली का शव बरामद किया है. उसके पास से आर्मी राइफल की गोलियां भी बरामद की गई है.

देखें पूरी खबर


सर्च अभियान में बरामद हुआ शव और राइफल, गोलियां

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि खूंटी सीमा से सटे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे बीती रात पीएलएफआई उग्रवादियों की जमे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस जवानों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए. सुबह सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली का शव और राइफल गोलियां बरामद की गई है.

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रक्रिया हो रही पूरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल काफी उग्रवाद प्रभावित और पठारी क्षेत्र होने के कारण थोड़ा कठिन था. 25 किलोमीटर सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में नदी पार कर जाना पड़ता है. चक्रधरपुर के एसडीपीओ आनंद मोहन, मनोहरपुर के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच गए. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरी की गई. मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के थलकोबेड़ा मैं पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है पुलिस ने सर्च अभियान में नक्सली का शव बरामद किया है मारे गए नक्सली के पास से आर्मी राइफल गोलियां भी बरामद किए गए हैं। पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने समाहरणालय पुलिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी।


Body:पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम और खूंटी सीमा से सटे उग्रवाद प्रभावित गुदरी थाना के थलकोबेड़ा में बीते रात पीएलएफआई उग्रवादियों की जमे होने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया था। इसी दौरान पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस जवानों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी , जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने पोजीशन लिया और फायरिंग शुरू की। फायरिंग के बाद सुबह सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें एक नक्सली का शव और राइफल गोलियां आदि पुलिस ने बरामद किया है।

संतोष कंडुलना के दस्ते से हुई पुलिस की मुठभेड़-
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि खूंटी जिला क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ 94 बटालियन और पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही थी पुलिस को देखते ही संतोष कंडुलना के दस्ते ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक उग्रवादी को मार गिराया है। उग्रवादियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रक्रिया हो रही पूरी-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल काफी उग्रवाद प्रभावित और पठारी क्षेत्र होने के कारण थोड़ा कठिन है। 25 किलोमीटर सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाके में नदी पार कर जाना पड़ता है चक्रधरपुर के एसडीपीओ आनंद मोहन, मनोहरपुर के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी घटनास्थल पहुंच गए हैं। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उग्रवादी के बरामद शव के नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मारे गए उग्रवादी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। आसपास के थाने और खूंटी जिले में भी सूचना दे दी गई है।




Conclusion:विसुअल - फ़ाइल विसुअल
बाइट - पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.