चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से कारो, कोयना, वैतरणी, कंगीरा नदियां पूरे उफान पर हैं. इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. कई गली मोहल्लों में घुटने भर पानी जमा हो गया. इसके अलावा कई लोगों के घरों में पानी घुस गया और जनजीवन अस्त व्यस्त है.
भारी वर्षा के कारण नदियां उफान पर
आसमान में पूरे दिन घने बादल छाए रहे और रुक रुक कर बारिश होती रही. पिछले 12 घंटों में औसतन 48.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियां पूरे उफान पर हैं.
लोहा पुल पूरी तरह से डूबा
गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहा पुल पूरी तरह से डूब गया है, जिस कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए लगभग 8 किमी अतिरिक्त हाथी चौक से घूम कर जाना पड़ रहा है, जबकि हाथी चौक से गुआ आने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग
पुलों में आई दरार
वहीं, छोटानागरा बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर बने कई पुल क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. अगर पुल टूट जाता है, तो झारखंड और ओडिशा का संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा. प्रतिदिन चलने वाले हजारों वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा. ऐसा नहीं है कि पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी सड़कों पर बने इन पुलों की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं, विगत वर्ष भी भारी वर्षा के दौरान जिले के कई क्षेत्र में पुलिया धंस गया था. विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र का निरिक्षण किए जाने के बाद भी मरम्मती करने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है.