जमशेदपुर: राजनगर प्रखंड के फुटबॉल मैदान में कुर्मी समाज के लोगों ने देश करम महोत्सव धूमधाम से मनाया. यह उत्सव राजनगर प्रखंड में 2013 से लगातार मनाया जा रहा है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ठ अतिथि ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो और भाजपा जिला महामंत्री गणेश महली ने झंडे को सलामी दी. अपने समाज के पूर्व में शहीद हुए गणमान्य लोगों को पुष्पांजलि दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर शांतिपूर्वक ओडिशा राज्य से आए समाज के झूमर सम्राट और उनकी टीमों की प्रस्तुति गान और नृत्य का उपस्थित हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने आनंद उठाया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्युत वरण महतो ने कहा कि हम हर साल करम राजा की पूजा घरों में करते हैं. देश करम उत्सव का आयोजन राजनगर प्रखंड के लोगों ने किया है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि हमारे समाज में कुछ कुप्रथाएं हैं. जिसे हम सभी को मिलकर हटाना है और समाज को आगे बढ़ाना है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में दहेज प्रथा को सबसे पहले खत्म करना होगा. साथ ही समाज के सभी लोगों को एक दूसरे का साथ देना होगा.
ये भी देखें- छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड का विकास भी हम करेंगेः भूपेश बघेल
उन्होंने मंच से दबी जुबान में लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव का को लेकर कहा कि जो कुर्मी समाज की बात करेगा. वही देश और राज्य में राज करेगा. आने वाले समय में समाज के लोग एक होकर यह चीज दिखा दे. मंच से लोगों को विशिष्ठ अतिथि, भाजपा जिला महामंत्री और जिला पार्षद स्थानीय सामाजिक गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया. साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों ने क्षेत्र के विद्यालयों में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही बंगाल से कुर्मी भाषा का ज्ञान लेकर आए युवक को भी सम्मानित किया गया.