ETV Bharat / state

चाईबासा में कोयला नदी तट पर मिला शव, छानबीन कर रही पुलिस - चाईबासा में कोयला नदी पर अधेड़ का शव मिला

चाईबासा में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के कोयना नदी तट से एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.

Deadbody found on bank of koyla river
Deadbody found on bank of koyla river
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:10 PM IST

चाईबासा: जिले में बुधवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के कोयना नदी तट से एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान दाऊतुबा गांव निवासी 56 वर्षीय सोनत नायक के रूप में उसके छोटे भाई बबलू नायक ने की है. सोनत नायक चिरिया सेल लौह अयस्क खदान में मजदूर के रूप में काम करते थे. सोनत नायक के शव की शिनाख्त उनके छोटे भाई बबलू नायक ने की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण की संघर्ष यात्रा का साक्षी है दुमका का मसानजोर गेस्ट हाउस , काफी दिन रहे थे लालकृष्ण आडवाणी

मृतक के छोटे भाई बबलू नायक ने बताया कि उसका बड़ा भाई सोनत नायक मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से कुछ काम के लिए डुकुरडीह गांव के लिए घर से निकले थे. बुधवार की सुबह काशीपुर कोयना नदी किनारे झाड़ियों में फंसा उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि उसके भाई की सम्भवतः हत्या हुई है. क्योंकि शव के चेहरे पर और मुंह पर चोट के निशान दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोनत नायक मंगलवार की सुबह करीबन 9 बजे घर से यह कह कर निकला था कि उसे कोयना नदी पार डुकुरडीह गांव में कुछ काम है. सोनत मंगलवार को देर रात तक घर नहीं लौटे. बुधवार की सुबह काशीपुर गांव के पास कोयना नदी किनारे पानी के बीच झाड़ियों में एक शव देखा गया.

चाईबासा: जिले में बुधवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के कोयना नदी तट से एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान दाऊतुबा गांव निवासी 56 वर्षीय सोनत नायक के रूप में उसके छोटे भाई बबलू नायक ने की है. सोनत नायक चिरिया सेल लौह अयस्क खदान में मजदूर के रूप में काम करते थे. सोनत नायक के शव की शिनाख्त उनके छोटे भाई बबलू नायक ने की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण की संघर्ष यात्रा का साक्षी है दुमका का मसानजोर गेस्ट हाउस , काफी दिन रहे थे लालकृष्ण आडवाणी

मृतक के छोटे भाई बबलू नायक ने बताया कि उसका बड़ा भाई सोनत नायक मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से कुछ काम के लिए डुकुरडीह गांव के लिए घर से निकले थे. बुधवार की सुबह काशीपुर कोयना नदी किनारे झाड़ियों में फंसा उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि उसके भाई की सम्भवतः हत्या हुई है. क्योंकि शव के चेहरे पर और मुंह पर चोट के निशान दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोनत नायक मंगलवार की सुबह करीबन 9 बजे घर से यह कह कर निकला था कि उसे कोयना नदी पार डुकुरडीह गांव में कुछ काम है. सोनत मंगलवार को देर रात तक घर नहीं लौटे. बुधवार की सुबह काशीपुर गांव के पास कोयना नदी किनारे पानी के बीच झाड़ियों में एक शव देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.