चाईबासा: जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के रिटुसाई गांव में एक 24 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे से मिला. जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हड़िया पीकर निकला था युवक
मुन्ना तिरिया की पत्नी माइलो तिरिया ने बताया कि उसका पति शाम करीब 6 बजे घर से हड़िया पीकर निकला था. देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो लोगों को लगा कि वह किसी काम से कहीं गया होगा, लेकिन शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर एक शव पड़ा हुआ पाया गया. जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो उन्हें लगा कि कोई व्यक्ति कोरोना से मर गया होगा. इसलिए कोई उसके नजदीक नहीं जा रहा था, लेकिन कुछ लोग जब शव के नजदीक गए तो शव की पहचान हुई.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस
शरीर पर कई जगह चोट के निशान
मृतक के बड़े भाई देवेंद्र तिरिया ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. किसी ने उसे लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. आशंका है कि किसी ने उसके भाई को ऊपर झाड़ियों में मार कर घसीटते हुए नीचे लाकर फेंक दिया है. वहीं, मामले की सूचना पाकर मझगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.