चाईबासा: प्रमंडल सहित राज्य के छात्र-छात्राओं को यूट्यूब चैनल के माध्यम से पाठ सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे लेकर कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष रंजन ने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के संग चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल का अवलोकन किया.
प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार की जाएगी पाठ्य सामग्री
डीसी ने कहा कि पिल्लई हॉल के स्टेज का प्रयोग वीडियो तैयार करने के लिए किया जाएगा. इस हॉल के स्टेज का प्रयोग यूट्यूब चैनल के माध्यम से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने को लेकर किया जाएगा. विशेष पहल के तहत तैयार गुणवत्तापूर्ण इस वीडियो को यूट्यूब के माध्यम से प्रमंडल सहित समस्त झारखंड राज्य के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि उन्हें अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने और समझने का पर्याप्त अवसर मिल सके.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
निःशुल्क यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा प्रसारित
जिले के पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष पहल के तहत तैयार शिक्षा प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने के उद्देश्य से पूर्व में भी इस हॉल का अवलोकन करते हुए वीडियो निर्माण के लिए आवश्यक संरचनाओं का अध्ययन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 6 फिट की दूरी के नियमों का पालन करते हुए वीडियो तैयार कराया जाएगा. बाद में इसे निःशुल्क यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.
ये लोग रहे मौजूद
अवलोकन के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजुर, जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, जिला नजारत पदाधिकारी रवि कुमार सहित पिल्लई हॉल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.