चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा गया.
कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले डॉक्टर सहित कई लोगों का चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें. हमेशा मास्क का प्रयोग करें. बेवजह घरों से न निकलें. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाइक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो भी उपस्थित रहे.