चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्र स्थल एवं वर्तमान में संचालित पुरुष वार्ड में पाइप लाइन के माध्यम से 50 बेड के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति बहाल करने के कार्यों का अवलोकन किया.
यह भी पढ़ेंः पोस्ट कोविड केयर सेंटर क्यों है जरूरी, पढ़ें रिपोर्ट
इस दौरान उपायुक्त द्वारा पाइपलाइन की संरचना, वार्ड में बेड व्यवस्थित करने एवं निर्माणाधीन कोविड-19 वार्ड तक पहुंचने के लिए पृथक मार्ग का भी जायजा लिया गया.
अवलोकन के बाद उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन युक्त बेड्स की उपलब्धता तथा आवश्यक विनिर्माण करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य हो रहे हैं.
सदर अस्पताल अंतर्गत वर्तमान में संचालित कोविड-19 वार्ड के अलावा अन्य कोविड वार्ड तैयार करने का निरंतर प्रयास जारी है. अवलोकन के दौरान उपायुक्त द्वारा चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वर्तमान संक्रमण को देखते हुए उपलब्ध संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल सुनिश्चित हो एवं संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अन्य संसाधन जिनका उपयोग भविष्य में आशान्वित हैं.
उससे संबंधित सूची तैयार करते हुए यथाशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए, ताकि इससे संबंधित आगे की कार्रवाई भी जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके.