चाईबासा: शहर चक्रधरपुर स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप के एक जवान की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार जवान राकेश कुमार सिंह की अचानक मंगलवार की सुबह तबियत बिगड़ने पर उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जांच में जवान निकला कोरोना संक्रमित
मौत हो जाने पर जवान के शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बिना कोरोना जांच के पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. जिसके कोविड जांच की गई. जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
बिहार का निवासी है जवान
मृतक जवान राकेश कुमार सिंह उम्र 36 वर्ष है. जो बिहार के पटना जिला का मूल निवासी था. अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को चक्रधरपुर बुलाया गया है. परिवार के लोगों के आने के बाद मृतक जवान का अंतिम संस्कार चक्रधरपुर में ही विधिवत रूप से सरकार के तय मानको के अनुसार किया जाएगा.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
कमांडेंट सहित अन्य जवान होम क्वॉरेंटाइन
मृतक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप के कमांडेंट और अन्य पदाधिकारियों के ने अपने आपको होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.