चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत युदयजो गांव के हत्या हुई है. जमीन विवाद में ग्रामीण मुंडा (समझौता कराने वाला) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना गुरूवार शाम की शाम की बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- Murder In Chaibasa: पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर पुत्र को उतारा मौत के घाट, पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार
जमीन विवाद में हत्या के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को युदयजो गांव में दो भाइयों के बीच जमीन का विवाद था. जिसको सुलझाने के लिए बैठक रखी गयी थी, इसमें ग्रामीण मुंडा सुनील लगुरी के साथ साथ दोनों भाई शामिल हुए थे. विवाद को लेकर दोनों भाइयों ने अपना अपना पक्ष रखा. ग्रामीण मुंडा सुनील लगुरी ने दोनों की बात सुनी और उसके बाद अपना निर्णय दिया.
इसी दौरान एक भाई ने उसके पक्ष में फैसला नहीं देने सुनील लगुरी पर आग-बबूला हो गया और गुस्से में कुल्हाड़ी मारकर ग्रामीण मुंडा की हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. इस घटना के ग्रामीण काफी सहम गये और किसी तरह इसकी सूचना जेटेया थाना को दी. घटना की जानकारी देर से मिलने के कारण पुलिस गुरुवार देर रात तक घटनास्थल पर नही पहुंच पाई थी. पुलिस की टीम शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची है. जेटेया थाना की टीम ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.