ETV Bharat / state

IED Bomb Recovered in West Singhbhum: आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद, जवानों ने किया नष्ट - ईटीवी भारत न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को टोन्टो थाना क्षेत्र में आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद किया गया है. जिसे जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

IED bomb and spike hole recovered in forest of Tonto police station of West Singhbhum District
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 11:06 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. सोमवार को हुई कार्रवाई में 10 किलो का पाइप बम, 01 आईईडी विस्फोटक, 04 से 05 किलो का 01 आईईडी विस्फोटक, 40 पीस स्पाइक होल के साथ 250 पीस लकड़ी के तीर और लोहे के छड़ शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- IED And Spike Holes Recovered: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा इलाके से दो आईईडी बम और पांच स्पाइक होल बरामद, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

जानकारी के अनुसार टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से पटातारोब के बीच में और ग्राम रेंगड़ाहातु बंगलासाई टोला के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में 02 आईईडी और रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रड और तीर यानी 40 स्पाइक बरामद किया गया. ये बारूदी सुरंग पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाये गये थे. इन बमों को मौके पर ही विस्फोट करके नष्ट कर दिया.

पुलिस विभाग को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी. जिसके बाद से 11 जनवरी से ही चाईबासा पुलिस, कोबरा की 209, 203, 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60, 197, 157, 174, 193, 07, 26 बटालियन की टीम संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में कोल्हान को नक्सलियों से मुक्त करने के जिला सुरक्षा बल के साथ साथ केंद्रीय रिजर्व बल के साथ लगातार इलाके सर्च ऑपरेशन चला रहा है. जिसमें उनको लगातार सफलता भी मिल रही है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. सोमवार को हुई कार्रवाई में 10 किलो का पाइप बम, 01 आईईडी विस्फोटक, 04 से 05 किलो का 01 आईईडी विस्फोटक, 40 पीस स्पाइक होल के साथ 250 पीस लकड़ी के तीर और लोहे के छड़ शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- IED And Spike Holes Recovered: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा इलाके से दो आईईडी बम और पांच स्पाइक होल बरामद, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

जानकारी के अनुसार टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से पटातारोब के बीच में और ग्राम रेंगड़ाहातु बंगलासाई टोला के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में 02 आईईडी और रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रड और तीर यानी 40 स्पाइक बरामद किया गया. ये बारूदी सुरंग पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाये गये थे. इन बमों को मौके पर ही विस्फोट करके नष्ट कर दिया.

पुलिस विभाग को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी. जिसके बाद से 11 जनवरी से ही चाईबासा पुलिस, कोबरा की 209, 203, 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60, 197, 157, 174, 193, 07, 26 बटालियन की टीम संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में कोल्हान को नक्सलियों से मुक्त करने के जिला सुरक्षा बल के साथ साथ केंद्रीय रिजर्व बल के साथ लगातार इलाके सर्च ऑपरेशन चला रहा है. जिसमें उनको लगातार सफलता भी मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.