चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के चौक और आसपास के क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपका दिए. पोस्टर मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पोस्टर में पिछले दिनों पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों की मौत का बदला लेने की बात लिखी गई है. पोस्टर में अमर शहीद कामरेड शांति, प्रियंका और सुजाता के अधूरे सपने को साकार करने के लिए जनयुद्ध को तेज करें, जैसी बातें लिखी हुई थी. सभी पोस्टर के नीचे दक्षिणी जोनल कमिटी, भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें: रांची में गुरुजी से मिले महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्यसभा चुनाव जीतने पर दी बधाई
इसी क्षेत्र में बरामद हुए थे 64 केन आईईडी बम
अभी कुछ दिनों पहले इसी कुईड़ा क्षेत्र में कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाले जंगल के रास्ते में पुलिस और सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादियों द्वारा सीरीज में लगाए गए 64 केन आईईडी बम बरामद किए थे. इस दौरान यहां भाकपा माओवादियों के साथ पुलिस और सुरक्षा बलों की आधे घंटे तक मुठभेड़ भी हुई थी. वहीं, पिछले दिनों सोनुआ थानाक्षेत्र के झिंगामर्चा, उडनियां और आसपास के क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने इसी तरह के पोस्टर चिपकाए थे. पिछले दिनों गुदड़ी थानाक्षेत्र के रेड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली साथियों की मौत का बदला लेने की पुलिस को धमकी दी थी.