चाईबासा: भाकपा माओवादियों की ओर से 16वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है, जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायडीह पंचायत के बड़पोस गांव में नक्सलियों ने जमकर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर और बैनर में 21 सितंबर से 27 सितंबर तक पार्टी का 16वां वर्षगांठ जोश के साथ मनाने और सफल करने को लेकर भाकपा माओवादी ने अपील की है.
और पढ़ें- रांची: धरोहर श्रृंखला की 9वीं वीडियो को मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपने सोशल साइट पर किया जारी
माओवादियों का पोस्टर बैनर देख गोपटोला और आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं. भाकपा माओवादियों के दक्षिण जोनल कमिटी की ओर से गांव में लगाए गए पोस्टर में जहां लिखा गया है कि 21 से 27 सितंबर तक माओवादी सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाएगा, वहीं हेमंत सरकार के कार्यकाल का भंडाफोड़ किया जाएगा. हेमंत सरकार के खिलाफ बड़पोस गांव और दुकानों में लगाए गए पोस्टर में आदिवासी में लिखा है जिसमें गांव के ग्रामीणों से अपील की गई है इस सप्ताह दिवस को सफल बनाने में सहयोग करें.