ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा गिरफ्तार, पूछाताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा को धर दबोचा है. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा उर्फ सिपाई अपने दोस्तों के साथ सोनुवा बाजार के आस-पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्त में ले लिया.

Jharkhand Latest News
Jharkhand Latest News
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:37 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा को धर दबोचा है. चक्रधरपुर थाना में शाम को एएसपी कपिल चौधरी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा उर्फ सिपाई उर्फ सिपाही अपने दोस्तों के साथ सोनुवा बाजार के आस-पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्त में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की घेराबंदी में गिरिडीह पुलिस-सीआरपीएफ, अनल-अजय के साथ कृष्णा को पकड़ना है चुनौती

एएसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा संगठन का काफी एक्टिव सदस्य रहा है. सुपाय बोदरा की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. बाजार क्षेत्र में गिरफ्तारी होने के कारण सुपाय बोदरा के पास से किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ. भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा उर्फ सिपाई उर्फ सिपाही की करीब 20 साल है. उसके खिलाफ सोनुवा, गुदड़ी और कराइकेला समेत विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं.

भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा के सोनुवा बाजार में घूमने की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल के नेतृत्व में एक टीम सशस्त्र बल के साथ गयी. सोनुवा बाजार पहुंचने पर चेकनाका के पास से सुपाय बोदरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल में शंकर प्रसाद पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार राणा, खेला मुर्मू के अलावा सैट 3 और 7 के सशस्त्र बल शामिल थे.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा को धर दबोचा है. चक्रधरपुर थाना में शाम को एएसपी कपिल चौधरी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य सुपाय बोदरा उर्फ सिपाई उर्फ सिपाही अपने दोस्तों के साथ सोनुवा बाजार के आस-पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्त में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की घेराबंदी में गिरिडीह पुलिस-सीआरपीएफ, अनल-अजय के साथ कृष्णा को पकड़ना है चुनौती

एएसपी ने बताया कि भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा संगठन का काफी एक्टिव सदस्य रहा है. सुपाय बोदरा की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. बाजार क्षेत्र में गिरफ्तारी होने के कारण सुपाय बोदरा के पास से किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ. भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा उर्फ सिपाई उर्फ सिपाही की करीब 20 साल है. उसके खिलाफ सोनुवा, गुदड़ी और कराइकेला समेत विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं.

भाकपा माओवादी सुपाय बोदरा के सोनुवा बाजार में घूमने की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल के नेतृत्व में एक टीम सशस्त्र बल के साथ गयी. सोनुवा बाजार पहुंचने पर चेकनाका के पास से सुपाय बोदरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल में शंकर प्रसाद पुलिस निरीक्षक सोनुवा अंचल, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार राणा, खेला मुर्मू के अलावा सैट 3 और 7 के सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.