ETV Bharat / state

जमीन विवाद में भाई ने ली भाई की जान, शराब पिलाकर की हत्या - साबल से भाई की हत्या

चाईबासा के जेटेया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है और दो की खोज जारी है.

3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:12 AM IST

चाईबासा: जिले के जेटेया थाना अंतर्गत लातार कुंद्रीझोर के परमसाई में एक हत्या हुई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जहां चचेरे भाई ने धारदार हथियार से मारकर भाई की हत्या कर दी.

शराब पिलाकर की हत्या
सोमवार की शाम लेबिया सेरका ने चचेरे भाई और उसके साथियों के साथ शराब पी. जिसके बाद भाई और उसके चार साथियों ने सावल से मार कर लेबिया की हत्या कर दी. इस मामले में जेटेया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार होने में सफल रहे. वहीं, हत्या में प्रयोग किए गए सावल को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.

इस सबंध में जेटेया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को उसके ही भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया है. मौत की वजह आपसी जमीन विवाद बताया जा रहा है. जमीन के लिए लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. मामले के मुताबिक मरने वाले लेबिया सिरका की उम्र 45 साल थी.

ये भी देखें- बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ भागा पति, पत्नी ने कहा- जिसके साथ रहना है रहें, मेरा बच्चा लौटा दें

हत्या से एक दिन पहले हुई थी लड़ाई
जमीन को लेकर लेबिया और उसके चचेरे भाई के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था. उसी बात पर उसकी हत्या लाल सिंह सिरका ने अपने अन्य चार साथियों चोइता सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई, नोंदो बोयपाई के साथ मिलकर कर दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सोमवार को जेटेया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम लातार कुंदरीझोर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. उसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी उन्हें मिली.

पूछताछ करने पर उसकी पहचान लेबिया सिरका के रुप में हुई. पुलिस की गहन छानबीन और प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि लेबिया सिरका और उसके चचेरे भाई लाल सिंह सिरका के बीच जमीन विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी बात पर लाल सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लेबिया सिरका की हत्या कर दी.

3 आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को कांड की प्राथमिकी होने के बाद अभियुक्त लाल सिंह सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दियाा गया और शेष बचे दो अभियुक्त चोयता सिरका और नोंदो बोयपाई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

चाईबासा: जिले के जेटेया थाना अंतर्गत लातार कुंद्रीझोर के परमसाई में एक हत्या हुई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. जहां चचेरे भाई ने धारदार हथियार से मारकर भाई की हत्या कर दी.

शराब पिलाकर की हत्या
सोमवार की शाम लेबिया सेरका ने चचेरे भाई और उसके साथियों के साथ शराब पी. जिसके बाद भाई और उसके चार साथियों ने सावल से मार कर लेबिया की हत्या कर दी. इस मामले में जेटेया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार होने में सफल रहे. वहीं, हत्या में प्रयोग किए गए सावल को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.

इस सबंध में जेटेया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को उसके ही भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया है. मौत की वजह आपसी जमीन विवाद बताया जा रहा है. जमीन के लिए लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. मामले के मुताबिक मरने वाले लेबिया सिरका की उम्र 45 साल थी.

ये भी देखें- बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ भागा पति, पत्नी ने कहा- जिसके साथ रहना है रहें, मेरा बच्चा लौटा दें

हत्या से एक दिन पहले हुई थी लड़ाई
जमीन को लेकर लेबिया और उसके चचेरे भाई के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था. उसी बात पर उसकी हत्या लाल सिंह सिरका ने अपने अन्य चार साथियों चोइता सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई, नोंदो बोयपाई के साथ मिलकर कर दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सोमवार को जेटेया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम लातार कुंदरीझोर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. उसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी उन्हें मिली.

पूछताछ करने पर उसकी पहचान लेबिया सिरका के रुप में हुई. पुलिस की गहन छानबीन और प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि लेबिया सिरका और उसके चचेरे भाई लाल सिंह सिरका के बीच जमीन विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसी बात पर लाल सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लेबिया सिरका की हत्या कर दी.

3 आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को कांड की प्राथमिकी होने के बाद अभियुक्त लाल सिंह सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दियाा गया और शेष बचे दो अभियुक्त चोयता सिरका और नोंदो बोयपाई को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Intro:चाईबासा। जिले के जेटेया थाना अंतर्गत लातार कुन्द्रीझोर के टोला परमसाई में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाईयों के बीच आपस में चल रहे विवाद को लेकर साबल मारकर भाई की हत्या कर दी।

Body:सोमवार की शाम चचेरा भाईयों ने अपने पांच साथियों के साथ हड़िया पिलाने के नाम पर घर से बुला कर ले गया लेबिया सिरका को और सबल से मार कर कर दी गई हत्या. इस मामले में जेटेया पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अभियुक्त फरार होने में सफल रहें। वहीं हत्या में प्रयोग किया गया सबल भी अभियुक्तों द्वारा छिपा दी गई है।

इस सबंध में जेटेया पुलिस को सुचना मिली कि एक व्यक्ति को उसके ही रिश्ते के भाई ने अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आपसी ज़मीन विवाद को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। मामले के मुताबिक मृतक लेबिया सिरका उम्र 45 वर्ष एवं उसके चचेरे भाई लाल सिंह सिरका के बीच आपसी जमीन विवाद था। इसी बात को लेकर मृतक एवं उसके चचेरे भाई के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था। इसी बात पर उसकी हत्या लाल सिंह सिरका ने अपने अन्य चार साथियों चोइता सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई, नोन्दो बोयपाई सभी ग्राम लतार कुन्द्रीझोर के साथ मिलकर साबल से पीटकर लेबिया सिरका की हत्या कर दी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहां की सोमवार को जेटेया थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की ग्राम लातार कुंदरीझोर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इसी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ा हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसकी पहचान लेबिया सिरका के रुप में हुई। पुलिस द्वारा गहन छानबीन एवं प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक लेबिया सिरका एवं उसके चचेरे भाई लालसिंह सिरका के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बात पर लाल सिंह नेे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लेबिया सिरका की हत्या कर दी थी।

मंगलवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त लालसिंह सिरका, सुखराम सिरका, दिसिंग बोयपाई को उसके गाँव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दियाा गया तथा शेष बचे दो अभियुक्त चोयता सिरका एवं नोन्दो बोयपाई को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.