चाईबासा: चाईबासा सदर अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल में कोई डाॅक्टर नहीं था. इलाज के अभाव में महिला की मौत अस्पताल परिसर में ही एंबुलेंस में हो गई.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रशासन सतर्क, एंबुलेंस संचालकों के साथ डीसी ने की बैठक
कोरोना संक्रमित महिला को उसके परिवार वालों ने सदर अस्पताल चाईबासा लाया, उस समय अस्पताल परिसर में कोई मौजूद नहीं था. मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डाॅक्टरों और कर्मियों से संपर्क करने का प्रयास किया, तो एक-दो लोगों को छोड़कर कोई नहीं था. अस्पताल में मौजूद कर्मी भी इधर-उधर भागने लगें.
जिला प्रशासन का दावा फेल
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दावा करता है कि जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ने में किसी चीज की कमी नहीं है. जिले में पर्याप्त संख्या में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर है. इसके बावजूद सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है. इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है.