चाईबासा: शहर में शौचालय के नियमित प्रयोग की स्थिति को बढ़ावा देने के लिए बेसलाइन सर्वे के अनुसार कुल 1,40,824 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया था, लेकिन इन विगत वर्षों में परिवारों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से जिले में छूटे हुए लाभुकों को दो श्रेणी में बांटते हुए, पहला पीछे छूटे हुए लाभुक योजना के तहत 19,272 और दूसरा कोई पीछे छूटे ना योजना के अंतर्गत 54,610 लाभुकों का चयन किया गया है.
18,157 लाभुकों के घरों में शौचालय का निर्माण
उपायुक्त ने बताया कि 'पीछे छूटे हुए लाभुक' योजना के अंतर्गत अभी तक जिले में कुल 18,157 लाभुकों के घरों में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. शेष 1,115 लाभुकों के शौचालय निर्माण कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा 'कोई पीछे छूटे ना' योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों में से विगत 20 जुलाई तक जिले में 4,862 परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल
बैठक में सर्वसम्मति से लिए गया निर्णय
उन्होंने बताया कि विगत बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार शौचालय निर्माण के लिए ऑटोक्लेव्ड वातित कंक्रीट ब्लॉक का उपयोग करने के लिए सहमति प्रदान किया गया है. जिससे कार्य करने में काफी तेजी आएगी. इसके साथ ही शौचालय निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता और निर्माण कार्य को पूर्ण करने में देरी करने की स्थिति को सहन नहीं किया जाएगा.