चाईबासा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत नए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की. इस समारोह में मुख्यमंत्री ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत गांव और किसानों का देश है.
जहां लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित है, लेकिन दशकों तक किसानों की समृद्धि और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल नहीं की गई. किसान आत्महत्या को मजबूर हुए और वे कर्जदार बने. लेकिन, 2014 के बाद किसानों की समृद्धि के लिए पहल की गई. किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर ही झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया.
10 अगस्त 2019 को योजना के तहत 13 लाख 60 हजार किसानों को 482 करोड़ की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गई. 11 अक्टूबर 2019 को योजना से छूटे हुए 11 लाख 51 हजार 137 किसानों के खाते में 452 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा रही है. दीवाली से पूर्व दूसरी किस्त का 25% राज्य के किसानों को प्राप्त होगा. नवंबर-दिसंबर तक किसानों की तीसरी किस्ते भी आच्छादित होंगी. इस तरह राज्य के 35 लाख किसानों के खाते में राज्य सरकार 3 हजार करोड़ रुपए उनकी आर्थिक समृद्धि, कृषि संसाधन जुटाने हेतु प्रदान करेगी.
किसानों को उनका हक मिले यह हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल रहा है. किसान सम्मान निधि योजना का तीसरा किस्त जल्द किसानों को मिलेगा. किसानों के खाते में पैसा रहने से उन्हें कृषि कार्य हेतु किसी के समक्ष हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे आसानी से कृषि संबंधित संसाधन जुटा लेंगे. जो किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं वे परेशान ना हों. अपना निबंधन प्रखंड कार्यालय में ग्राम सभा से अनुमति प्राप्त कर अवश्य कराएं. किसानों को उनका हक मिले यह हमारा लक्ष्य है.
कांग्रेस ने किसानों पर की राजनीति
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 सालों से किसानों पर राजनीति करती रही, लेकिन उनके कल्याण के लिए कोई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम नहीं किया. जिसके चलते किसानों को आत्महत्या करने को विवश होना पड़ता था, लेकिन केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के तहत झारखंड सरकार ने किसानों की जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उनकी आय को दुगना करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार योजनाएं चला रही हैं.
किसानों के पलायन को रोकना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कृषि कार्य हेतु किसानों को संसाधन जुटाने में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. उस तरह पानी की सुविधा भी किसानों को मिलेगी, क्योंकि कृषि कार्य ठीक ढंग से करने के लिए पानी की बड़ी आवश्यकता है. राज्य के किसान बहु फसलीय खेती कर सकें. इस दिशा में काम हो रहा है, क्योंकि एक फसल उत्पादन के बाद किसान काम की तलाश में पलायन कर जाते हैं. इस पलायन को हमें किसी भी हाल में रोकना है.
पशुपालन भी अपनाएं किसान
किसान कृषि कार्य के अलावा पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे आएं. सरकार महिलाओं को 90% अनुदान पर दो गाय उपलब्ध करा रही है. किसान भाइयों को भी 50% अनुदान पर गाय उपलब्ध कराया जाएगा. किसान इस दिशा में पहल करें. खासकर युवा किसान सरकार की इस योजना का लाभ लेते हुए पशुपालन को भी अपने आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनाएं.
गुदड़ी के 69 गांव में पहुंची बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान स्थित गुदड़ी के 69 गांव बिजली और विकास से अछूते थे।,सड़के नहीं थी. 2014 के बाद गुदड़ी के इन गांवों को बिजली से रोशन किया गया. सड़क बनी जो विकास के सूचक हैं. गांव-गांव स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक की सड़क और सौर ऊर्जा के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम हो रहा है.
विपक्षी कहते हैं हम जमीन छीन लेंगे
विपक्ष के लोग हम पर यह आरोप लगाते हैं कि हम जमीन छीन लेंगे. हम जमीन छीनने वाले नहीं बल्कि बिजली विहीन गांव में बिजली पहुंचाने का काम करने वाले, सड़क विहीन गांव में सड़क निर्माण करने वाले, शुद्ध पेयजल से वंचित लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाले, महिलाओं को धुआं से निजात दिलाने वाले, स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले हैं.
क्षेत्र को लालपानी से मुक्ति देनी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में भी मैंने कहा था कि चाईबासा को मुझे सुधारना है. यहां के लोगों को लाल पानी से मुक्ति देनी है. इसके लिए 743 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम हो रहा है. 24 बड़ी योजनाएं निर्माणाधीन है. 8 योजना अक्टूबर महीने में पूरी हो जाएंगी. पांच बड़ी योजना 2020 तक और अन्य 2021 तक पूरी होगी. 2022 तक चाईबासा के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है. खनन क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार सीएसआर के तहत 30% की राशि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में खर्च हो रहा है.
300 बेड का बनेगा हॉस्पिटल
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा में 258 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. अब कोल्हान प्रमंडल के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों की और रुख नहीं करना होगा. 85 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल का जीर्णोद्धार काम हो रहा है. 300 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण की योजना है ताकि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों को प्रैक्टिकल करने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी देखें- मोदी-जिनपिंग मुलाकात : इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर रहेगा फोकस
दूसरी किस्त का जल्द वितरण किया जाएगा
सचिव कृषि पूजा सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना साकार हो रही है. आज हम फिर से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पूरे राज्य के 11 लाख किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 452 करोड़ रुपए का वितरण हो रहा है. इस तरह आज के वितरण के बाद राज्य के 26 लाख किसानों के बीच लगभग 900 करोड़ का वितरण पूरा हो जाएगा. जल्द किसानों को योजना की दूसरी किस्त भी प्रदान की जायेगी. छूटे हुए किसान अपना निबंधन करा योजना का लाभ लें.
इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की सचिव पूजा सिंघल, कृषि निदेशक डॉ छवि रंजन, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लाल मुनी पूर्ति, जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, पश्चिमी सिंहभूम के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महाथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, कृषि अधिकारी सहित हजारों की संख्या में कृषक लाभुक तथा आम लोग उपस्थित थे.