चाईबासा: सेनेटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर नगर परिषद में समीक्षा बैठक के दौरान सुनिश्चित की गई. चाईबासा सदर विधायक दीपक बिरुवा ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने शहर में चलाए जा रहे कार्यों और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली.
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, उपाध्यक्ष डोमा मिंज और सिटी मैनेजर ने विधायक को सारी जानकारी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि नगर परिषद सीमित संसाधनों में कार्य किया जा रहा है. फंड की कमी से भी जूझ रहा है. इससे राहत कार्य चलाने में परेशानी हो रही है.
फंड की कमी की बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने उपायुक्त से फोन पर बात कर नगर परिषद को जल्द ही फंड उपलब्ध कराने की बात कही. जिस पर उपायुक्त ने भी सहमति जताई. वहीं, विधायक दीपक बिरुवा ने कार्यपालक पदाधिकारी को लॉकडाउन के दौरान मंगला हाट में विशेष रूप से सफाई कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा जहां भी गंदगी है, वहां शीघ्र ही सफाई कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान विधायक दीपक बिरुवा के साथ वार्ड पार्षद ह्रदय शंकर बिरुवा, लखबीर सिंह राजा भी शामिल थे.