ETV Bharat / state

चाईबासा: नप बोर्ड में विधायक ने दिए कई अहम प्रस्ताव और सुझाव, निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव भी मांगे - चाईबासा नप बोर्ड बैठक में पहुंचे विधायक

चाईबासा में नप बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जहां विधायक दीपक बिरुवा ने कई अहम प्रस्ताव और सुझाव दिए. विधायक ने नाली निर्माण संबंधित प्रक्रिया जल्द पूरा कराने की बात कही.

city council board meeting in chaibasa
नप बोर्ड की बैठक
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:36 AM IST

चाईबासा: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने नाली निर्माण संबंधित प्रक्रिया जल्द पूरा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर नप से से निर्माण नहीं कराया जा पा रहा है तो संबंधित वार्ड पार्षद प्रस्ताव दें प्रशासन की तरफ से डीएमएफटी या किसी अन्य मद से निर्माण कराएंगे.

नप बोर्ड बैठक
नप बोर्ड बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि शव ले जाने के लिए वाहन की सुविधा नप के पास होना चाहिए. इस प्रस्ताव का वार्ड पार्षदों ने स्वागत किया. अधूरे शहरी जलापूर्ति योजना पर व्याप्त संशय को विधायक दीपक बिरुवा ने बैठक के दौरान ही खत्म कराया. नप बोर्ड और पीएचईडी विभाग के जेई को जानकारी थी कि फंड जारी नहीं हुआ है. फंड जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी. इस पर विधायक ने उपायुक्त से बात कर जल्द दिक्कतें दूर करने का निर्देश दिया. शहरी जलापूर्ति योजना के लिए फंड जारी होने के बाद भी टेंडर नहीं होने की जानकारी पर नप बोर्ड ने शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कराने को विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया. विधायक ने कार्यकारी एजेंसी को जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन का काम नहीं हुआ है. उसे पूरा कराने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-गरीब परिवारों को 10 रु में मिलेगी धोती-साड़ी, कमर्शियल वाहनों का टैक्स माफ, कैबिनेट की मंजूरी


पत्राचार कर लिया जाना चाहिए एनओसी
वार्ड पार्षदों ने विधायक के समक्ष प्रस्ताव रखा कि नप क्षेत्र में कई सरकारी भवन हैं, जो फिलहाल बंद पड़े हैं. इन भवनों को नगर परिषद में हस्तांतरण कराया जाए. इस पर विधायक बिरुवा ने कहा कि संबंधित विभाग से पत्राचार कर एनओसी लिया जाना चाहिए. इस पर बोर्ड ने संबंधित विभाग से एनओसी लेने का निर्णय लिया.

ये लोग हुए शामिल
नप बोर्ड की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, पार्षदो में नितेश दोदराजका, पवन शर्मा, विष्णु चिरानिया, मंगल खलखो, हृदय शंकर बिरुवा, कुंदन प्रजापति, विप्लव सिंह, गंगा कारवा, सबिता देवी, जेबा फरहत, लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, लालो लकड़ा, कौशल्या देवी, नप कर्मी अरुण प्रजापति, मुन्ना आलम आदि शामिल रहे.

चाईबासा: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने नाली निर्माण संबंधित प्रक्रिया जल्द पूरा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर नप से से निर्माण नहीं कराया जा पा रहा है तो संबंधित वार्ड पार्षद प्रस्ताव दें प्रशासन की तरफ से डीएमएफटी या किसी अन्य मद से निर्माण कराएंगे.

नप बोर्ड बैठक
नप बोर्ड बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि शव ले जाने के लिए वाहन की सुविधा नप के पास होना चाहिए. इस प्रस्ताव का वार्ड पार्षदों ने स्वागत किया. अधूरे शहरी जलापूर्ति योजना पर व्याप्त संशय को विधायक दीपक बिरुवा ने बैठक के दौरान ही खत्म कराया. नप बोर्ड और पीएचईडी विभाग के जेई को जानकारी थी कि फंड जारी नहीं हुआ है. फंड जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी. इस पर विधायक ने उपायुक्त से बात कर जल्द दिक्कतें दूर करने का निर्देश दिया. शहरी जलापूर्ति योजना के लिए फंड जारी होने के बाद भी टेंडर नहीं होने की जानकारी पर नप बोर्ड ने शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कराने को विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया. विधायक ने कार्यकारी एजेंसी को जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन का काम नहीं हुआ है. उसे पूरा कराने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें-गरीब परिवारों को 10 रु में मिलेगी धोती-साड़ी, कमर्शियल वाहनों का टैक्स माफ, कैबिनेट की मंजूरी


पत्राचार कर लिया जाना चाहिए एनओसी
वार्ड पार्षदों ने विधायक के समक्ष प्रस्ताव रखा कि नप क्षेत्र में कई सरकारी भवन हैं, जो फिलहाल बंद पड़े हैं. इन भवनों को नगर परिषद में हस्तांतरण कराया जाए. इस पर विधायक बिरुवा ने कहा कि संबंधित विभाग से पत्राचार कर एनओसी लिया जाना चाहिए. इस पर बोर्ड ने संबंधित विभाग से एनओसी लेने का निर्णय लिया.

ये लोग हुए शामिल
नप बोर्ड की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, पार्षदो में नितेश दोदराजका, पवन शर्मा, विष्णु चिरानिया, मंगल खलखो, हृदय शंकर बिरुवा, कुंदन प्रजापति, विप्लव सिंह, गंगा कारवा, सबिता देवी, जेबा फरहत, लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, लालो लकड़ा, कौशल्या देवी, नप कर्मी अरुण प्रजापति, मुन्ना आलम आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.