ETV Bharat / state

चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर 22 केन बम बरामद - चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुदड़ी के सोयमारी-दुआरोली जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बुधु हंसे को गिरफ्तार किया है. नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने 22 केन बम और आईईडी बरामद किया है.

naxalite arrested in chaibasa
चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:52 PM IST

चाईबासा: चाईबासा पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुदड़ी के सोयमारी-दुआरोली जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बुधु हंसे को गिरफ्तार किया है. नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने 22 केन बम और आईईडी बरामद किया है. नक्सली टेबो थाना क्षेत्र के टोला रंगरूडी का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदरी थाना क्षेत्र के सोयमारी-दुआरोली के जंगलों में नक्सलियों ने केन बम लगाया है. पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन ने एक संयुक्त टीम बनाकर अभियान को संचालित किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली बुधु हंसे भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य था.

नक्सली के निशानदेही पर 22 केन बम बरामद

गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर सोयमारी और दुआरोली के जंगली पहाड़ी रास्ते से 22 केन बम बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम ने सभी बमों को नष्ट कर दिया. गुदरी थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान उमेश कुमार साह, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, एमवी प्रताप सिंह, सोनुआ अंचल के इंसपेक्टर शंकर प्रसाद, सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसआई अवनीश सिंह के अलावा सीआरपीएफ 60 बटालियन सशस्त्र बलौर सैट-03, सशस्त्र बल शामिल थे.

चाईबासा: चाईबासा पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुदड़ी के सोयमारी-दुआरोली जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बुधु हंसे को गिरफ्तार किया है. नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने 22 केन बम और आईईडी बरामद किया है. नक्सली टेबो थाना क्षेत्र के टोला रंगरूडी का रहने वाला है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदरी थाना क्षेत्र के सोयमारी-दुआरोली के जंगलों में नक्सलियों ने केन बम लगाया है. पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन ने एक संयुक्त टीम बनाकर अभियान को संचालित किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली बुधु हंसे भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य था.

नक्सली के निशानदेही पर 22 केन बम बरामद

गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर सोयमारी और दुआरोली के जंगली पहाड़ी रास्ते से 22 केन बम बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम ने सभी बमों को नष्ट कर दिया. गुदरी थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान उमेश कुमार साह, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, एमवी प्रताप सिंह, सोनुआ अंचल के इंसपेक्टर शंकर प्रसाद, सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसआई अवनीश सिंह के अलावा सीआरपीएफ 60 बटालियन सशस्त्र बलौर सैट-03, सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.