चाईबासाः शनिवार को चक्रधरपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. धर्मेंद्र प्रधान ने उड़िया भाषा में संबोधन करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर पिछली सरकार के कार्यकाल में खनिज संपदा लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाया और जमकर यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है.
लौह अयस्क खदानों का ई-टेंडर के जरिए आवंटन
स्टील प्लांट लगाने के सवाल पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी सरकार यह चाहती है कि यहां पर स्टील प्लांट स्थापित हो. जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. इस ओर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला खनिज विकास निधि का गठन कर खनन क्षेत्र के विकास के लिए एक पहल की है. जिसका सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लौह अयस्क खदानों में पूंजीपतियों का दबदबा कायम रहता था. इसके चलते अब सभी लौह अयस्क खदानों का ई- टेंडर के जरिए आवंटन करने की व्यवस्था की गई है. जिससे सरकार को काफी फायदा मिलेगा और इस प्रणाली को एक पारदर्शिता के रूप में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल ने जताया विश्वास, पहले चरण में मिलेगी लीड, कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के हथियार लहराने को बताया निंदनीय
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के 5 विधानसभा क्षेत्र ओडिशा की सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हुए हैं. यहां बसने वाले अधिकतर लोग उड़िया भाषा बोलते हैं. ओडिशा के स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड आए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं.