ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की कृषि कानून काली नहीं है, झामुमो और कांग्रेस की सोच है कालीः लक्ष्मण गिलुवा - Former state president Laxman Giluva

झारखंड के चाईबासा, धनबाद, जामताड़ा और लातेहार समेत कई जिलों में कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को भी जिला मुख्यालयों में बीजेपी के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चाईबासा में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा राज्य से लेकर प्रखंड तक किसानों के साथ है. किसानों की आय बढ़ाने को लेकर ही केंद्र की सरकार ने कृषि सुधार कानून लाया है. झामुमो और कांग्रेस कानून को पढ़ते ही नहीं है. कृषि कानून कहीं भी काला नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से लाई गई कृषि कानून काली नहीं है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सोच काली है.

चाईबासा
भाजपा किसान मोर्चा की जिला इकाई की ओर से आयोजित एक दिवसीय धरना
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:36 AM IST

रांची: किसान कानूनों के समर्थन और झारखंड के किसानों की हितों के समर्थन में बीजेपी ने शुक्रवार को राज्यभर में धरना-प्रदर्शन किया. चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा राज्य से लेकर प्रखंड तक के किसानों के साथ है. किसानों की आय बढ़ाने को लेकर ही केंद्र की सरकार ने कृषि सुधार कानून लाया है. झामुमो और कांग्रेस कानून को पढ़ते ही नहीं है. कृषि कानून कहीं भी काला नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से लाई गई कृषि कानून काली नहीं है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सोच काली है. यह बातें लक्ष्मण गिलुवा ने भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की जिला इकाई की ओर से पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए कहा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःचाईबासा घटना में हेमंत सरकार लापरवाह, समय पर चौपर पहुंचता तो बच सकती थी जवानों की जान: अमर बाउरी

राज्य में किसान हैं त्राहिमाम

उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. किसान हमारा अन्नदाता है. किसान के ऊपजाए अनाज से ही देश के लोग खाकर जीवन जीते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद कृषि योजना लागू की गई, जिसके तहत किसानों को 5000 रुपये से लेकर 25 हजार रुपए दिए जा रहे थे. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही किसानों के कल्याण और किसानों की आय दोगुनी करने की जो योजना थी, उसे बंद कर दी गई.

नहीं मिल रहा किसानों को एमएसपी

लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रदेश में अनेकों तरह की असुविधा किसानों के बीच है. राज्य में किसानों की धान क्रय करने की योजना को लेकर घोषणा की गई थी कि 2025 रुपए एमएसपी पर धान खरीदेंगे. लेकिन आज कहीं भी एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हो रही हैं. किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा है. इससे प्रदेश के किसान परेशान है. उन्होंने सिंहभूम जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि जैंतगढ़ से लेकर सोनुवा, गोइलकेरा कहीं भी धान की खरीदारी नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर किसान को जागरूक करेंगी. घरना पर जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे थे.

कई जिलों में प्रदर्शन

लातेहार में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा झारखंड सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लातेहार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को किसान विरोधी और जनविरोधी बताया. धनबाद में भी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. मोर्चा के नेताओं ने हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा करते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. जामताड़ा में भी किसानों की समस्या को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों ने जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

रांची: किसान कानूनों के समर्थन और झारखंड के किसानों की हितों के समर्थन में बीजेपी ने शुक्रवार को राज्यभर में धरना-प्रदर्शन किया. चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भाजपा राज्य से लेकर प्रखंड तक के किसानों के साथ है. किसानों की आय बढ़ाने को लेकर ही केंद्र की सरकार ने कृषि सुधार कानून लाया है. झामुमो और कांग्रेस कानून को पढ़ते ही नहीं है. कृषि कानून कहीं भी काला नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से लाई गई कृषि कानून काली नहीं है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सोच काली है. यह बातें लक्ष्मण गिलुवा ने भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की जिला इकाई की ओर से पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए कहा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःचाईबासा घटना में हेमंत सरकार लापरवाह, समय पर चौपर पहुंचता तो बच सकती थी जवानों की जान: अमर बाउरी

राज्य में किसान हैं त्राहिमाम

उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. किसान हमारा अन्नदाता है. किसान के ऊपजाए अनाज से ही देश के लोग खाकर जीवन जीते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद कृषि योजना लागू की गई, जिसके तहत किसानों को 5000 रुपये से लेकर 25 हजार रुपए दिए जा रहे थे. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही किसानों के कल्याण और किसानों की आय दोगुनी करने की जो योजना थी, उसे बंद कर दी गई.

नहीं मिल रहा किसानों को एमएसपी

लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रदेश में अनेकों तरह की असुविधा किसानों के बीच है. राज्य में किसानों की धान क्रय करने की योजना को लेकर घोषणा की गई थी कि 2025 रुपए एमएसपी पर धान खरीदेंगे. लेकिन आज कहीं भी एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हो रही हैं. किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा है. इससे प्रदेश के किसान परेशान है. उन्होंने सिंहभूम जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि जैंतगढ़ से लेकर सोनुवा, गोइलकेरा कहीं भी धान की खरीदारी नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर किसान को जागरूक करेंगी. घरना पर जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता बैठे थे.

कई जिलों में प्रदर्शन

लातेहार में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा झारखंड सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लातेहार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को किसान विरोधी और जनविरोधी बताया. धनबाद में भी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. मोर्चा के नेताओं ने हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा करते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. जामताड़ा में भी किसानों की समस्या को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों ने जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.