चाईबासा: शहर में भाजपा नेता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. भाजपा के चक्रधरपुर मंडल महामंत्री 35 वर्षीय विश्वजीत भट्टाचार्य ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
विश्वजीत केरा गांव के रहने वाले थे, उन्होंने किस कारण से आत्महत्या की इसका पता अब तक नही चल सका है. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय सभी राजनीतिक दल के लोग उनके आवास पहुंचे.
इस दौरान पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ, विधायक सुखराम उरांव, आजसू नेता रामलाल मुंडा आदि आवास पर पहुंचे हुए थे. इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि विश्वजीत की पत्नी कई दिनों से मायका में रह रही थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.